सेना ने जम्मू-कश्मीर के पुंछ में आतंकी हमले में जान गंवाने वाले जवानों के नाम किए जारी, आतंकवाद रोधी अभियानों में थे तैनात

By सुरेश एस डुग्गर | Published: April 21, 2023 08:16 AM2023-04-21T08:16:04+5:302023-04-21T08:25:55+5:30

जम्मू-कश्मीर के पुंछ में कल एक आतंकि हमले में वीरगति को प्राप्त हुए सेना के पांच जवानों के नाम जारी कर दिए गए हैं। इनमें चार पंजाब से थे और एक जवान ओडिशा का रहने वाला था।

Indian Army releases names of soldiers killed in Poonch terror attack in Jammu Kashmir | सेना ने जम्मू-कश्मीर के पुंछ में आतंकी हमले में जान गंवाने वाले जवानों के नाम किए जारी, आतंकवाद रोधी अभियानों में थे तैनात

पुंछ में आतंकी हमले में वीरगति को प्राप्त हुए पांच जवान (फोटो- ट्विटर)

Highlightsजम्मू-कश्मीर के पुंछ में कल हुए आतंकी हमले में मारे गए थे पांच जवान।वीरगति को प्राप्त हुए पांच सैनिकों में से चार पंजाब के और एक ओडिशा का रहने वाला था।सेना के अनुसार हमले में वीरगति को प्राप्त होने वाले सैनिक राष्ट्रीय राइफल्स यूनिट के थे और आतंकवाद रोधी अभियानों में तैनात थे।

जम्मू: जम्मू-कश्मीर के पुंछ में गुरुवार को एक आतंकी हमले के बाद सेना के वाहन में आग लगने से पांच जवान मारे गए, जबकि एक अन्य गंभीर रूप से घायल हो गया। सेना ने इस हमले में जान गंवाने वाले जवानों के नाम जारी किए हैं। वीरगति को प्राप्त हुए पांच सैनिकों में से चार पंजाब के और एक ओडिशा का रहने वाला था।

नागरोटा में तैनात सेना की 16वीं कोर ने शहीद हुए सैनिकों की पहचान- हवलदार मंदीप सिंह, लांसनायक देबाशीश बस्वाल, लांसनायक कुलवंत सिंह, सिपाही हरकृष्ण सिंह और सिपाही सेवक सिंह के रूप में बताई है। 

देबाशीश बस्वाल ओडिशा के अलगुम सामिल खंडायत के निवासी थे, जबकि मंदीप सिंह पंजाब के चानकोईयां काकन गांव के, हरकृष्ण सिंह तलवंडी बारथ गांव के, कुलवंत सिंह चारिक के और सेवक सिंह वाघा के रहने वाले थे। सेना ने एक बयान में कहा है कि हमले में वीरगति को प्राप्त होने वाले सैनिक राष्ट्रीय राइफल्स यूनिट के थे और इलाके में आतंकवाद रोधी अभियानों के लिए तैनात किए गए थे। 

सेना ने इससे पहले कल बताया था कि जिस वाहन में जवान यात्रा कर रहे थे, वह अज्ञात आतंकवादियों के हमले की चपेट में आ गया और संभवत: ग्रेनेड की चपेट में आने के कारण उसमें आग लग गई। सेना के मुताबिक आतंकवादियों ने भारी बारिश और कम दृश्यता का फायदा उठाते हुए दोपहर करीब तीन बजे राजौरी सेक्टर में भीम्बर गली और पुंछ के बीच सेना के एक वाहन पर गोलीबारी की। 

सेना ने कहा कि आतंकवादियों द्वारा संभवत: ग्रेनेड फेंके जाने के कारण वाहन में आग लग गई। सूत्रों ने बताया कि अधिकारियों ने वाहन पर गोलियों के निशान देखे हैं और वहां से ग्रेनेड के टुकड़े बरामद हुए हैं, जिससे इसके आतंकी हमला होने की पुष्टि हुई है।

Web Title: Indian Army releases names of soldiers killed in Poonch terror attack in Jammu Kashmir

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे