लाइव न्यूज़ :

भारतीय सेना ने 48 घंटे में लिया जवानों की शहादत का बदला, एलओसी लांघ ढेर किए तीन पाक सैनिक

By आदित्य द्विवेदी | Updated: December 26, 2017 10:53 IST

भारतीय सेना ने 48 घंटे के अंदर अपने चार जवानों की शहादत का बदला ले लिया है

Open in App
ठळक मुद्दे23 दिसंबर 2017 को जम्मू-कश्मीर के राजोरी के केरी इलाके से सटे नियंत्रण रेखा पर पाकिस्तानी सेना ने फिर सीजफायर तोड़ा और गोलीबारी कीपाकिस्तानी सेना ने कहा कि भारत ने बिना किसी उकसावे के रावलकोट सेक्टर के रखचिकरी एलओसी पर युद्धविराम का उल्लंघन कियाभारतीय सेना ने 48 घंटे के अंदर अपने चार जवानों की शहादत का बदला ले लिया है

भारतीय सेना ने अपने चार जवानों की शहादत का बदला ले लिया है।  मंगलवार को भारतीय जवानों ने तीन पाकिस्तानी सैनिकों को ढेर कर दिया। समाचार एजेंसी एएनआई ने खुफिया सूत्रों के हवाले से बताया कि भारतीय सेना एलओसी पारकर पाक अधिकृत कश्मीर में दाखिल हुई और पाकिस्तान के तीन सैनिक मार गिराए। एक पाकिस्तानी सैनिक घायल भी हो गया। भारत ने पाकिस्तान की तरफ से सीजफायर उल्लंघन पर ये जवाबी कार्रवाई की थी।

भारतीय जवानों की शहादत का बदला

23 दिसंबर 2017 को जम्मू-कश्मीर के राजोरी के केरी इलाके से सटे नियंत्रण रेखा पर पाकिस्तानी सेना ने फिर सीजफायर तोड़ा और गोलीबारी की। पाकिस्तान की ओर से की गई इस गोलीबारी में भारतीय सेना के एक मेजर समेत तीन जवान शहीद हो गए थे। इसके अलावा एक घायल सैन्यकर्मी को अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उन्होंने दम तोड़ दिया। भारत ने पाकिस्तान की इस हरकत का मुंहतोड़ जवाब दिया और पाकिस्तानी सेना के 3 जवानों को मार गिराया।

पाकिस्तान ने लगाया सीजफायर उल्लंघन का आरोप

पाक सेना की वेबसाइट आईएसपीआर के मुताबिक, भारतीय सेना के युद्धविराम उल्लंघन की वजह से उसके तीन सैनिकों की मौत हुई है। पाकिस्तानी सेना ने कहा कि भारत ने बिना किसी उकसावे के रावलकोट सेक्टर के रखचिकरी एलओसी पर युद्धविराम का उल्लंघन किया, जिसके कारण उसके तीन जवान मारे गये और एक जवान घायल हो गया।हालांकि भारतीय सेना का साफ कहना है कि उसने गोलाबारी तब शुरू की, जब उसे एलओसी पर संदिग्ध हरकत दिखी। 

आतंकियों से भी मुठभेड़

भारत को कई मोर्चों पर घेरा जा रहा है लेकिन सभी को माकूल जवाब मिल रहा है। कश्मीर के पुलवामा जिले में मंगलवार को सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में एक आतंकवादी ढेर हो गया। जम्मू एवं कश्मीर के पुलिस प्रमुख एस.पी वैद ने कहा कि सोमवार देर रात सम्बूरा गांव को घेर लिया जिसके बाद वहां छिपे हुए आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच गोलीबारी शुरू हो गई। पुलिस प्रमुख ने कहा, "ऐसी जानकारी थी कि दो से तीन आतंकवादी इस इलाके में छुपे हुए हैं जिसके बाद अभियान शुरू किया गया।" 

(ANI और IANS से इनपुट के आधार पर)

टॅग्स :भारतीय सेनासीजफायरपाकिस्तानजम्मू कश्मीर समाचार
Open in App

संबंधित खबरें

भारतजम्मू कश्मीर के पुलवामा में आंतकी और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़ जारी

भारत अधिक खबरें

भारतIndigo Crisis: इंडिगो की उड़ानें रद्द होने के बीच रेलवे का बड़ा फैसला, यात्रियों के लिए 37 ट्रेनों में 116 कोच जोड़े गए

भारतPutin Visit India: भारत का दौरा पूरा कर रूस लौटे पुतिन, जानें दो दिवसीय दौरे में क्या कुछ रहा खास

भारतशशि थरूर को व्लादिमीर पुतिन के लिए राष्ट्रपति के भोज में न्योता, राहुल गांधी और खड़गे को नहीं

भारतIndiGo Crisis: सरकार ने हाई-लेवल जांच के आदेश दिए, DGCA के FDTL ऑर्डर तुरंत प्रभाव से रोके गए

भारतबिहार विधानमंडल के शीतकालीन सत्र हुआ अनिश्चितकाल तक के लिए स्थगित, पक्ष और विपक्ष के बीच देखने को मिली हल्की नोकझोंक