भारतीय सेना ने पूर्वी लद्दाख में सामरिक सहायता क्षमता का प्रदर्शन करते हुए अभ्यास किया

By भाषा | Updated: November 18, 2021 00:17 IST2021-11-18T00:17:50+5:302021-11-18T00:17:50+5:30

Indian Army conducts exercise demonstrating strategic support capability in Eastern Ladakh | भारतीय सेना ने पूर्वी लद्दाख में सामरिक सहायता क्षमता का प्रदर्शन करते हुए अभ्यास किया

भारतीय सेना ने पूर्वी लद्दाख में सामरिक सहायता क्षमता का प्रदर्शन करते हुए अभ्यास किया

नयी दिल्ली, 17 नवंबर भारत ने चीन के साथ जारी सीमा गतिरोध की पृष्ठभूमि में कड़ाके की सर्दी वाले मौसम में पूर्वी लद्दाख के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में तैनात सैनिकों तक सैन्य उपकरण और सामरिक सहायता पहुंचाने की अपनी क्षमता का प्रदर्शन करते हुए एक व्यापक हवाई अभ्यास किया।

अधिकारियों ने बताया कि वायु सेना और थल सेना द्वारा सोमवार को संयुक्त तौर पर किए गए इस हवाई अभ्यास का नाम ‘ऑपरेशन हरक्यूलिस’ था।

रक्षा मंत्रालय ने एक बयान में कहा, ‘‘ उच्च तीव्रता वाले ‘एयरलिफ्ट’ का उद्देश्य उत्तरी सेक्टर में सामरिक आपूर्ति को मजबूत करना और अभियान वाले क्षेत्रों में शीतकालीन भंडार को बढ़ाना है।’’

भारतीय वायु सेना ने इस अभ्यास में अपने सी-17 ग्लोबमास्टर, आईएल-76 और एन-32 जैसे विमानों का इस्तेमाल किया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Indian Army conducts exercise demonstrating strategic support capability in Eastern Ladakh

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे