पुंछ जिले में आर्मी का हेलिकॉप्टर क्रैश, उत्तरी सेना कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल रणबीर सिंह भी थे सवार

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: October 24, 2019 02:44 PM2019-10-24T14:44:55+5:302019-10-24T17:34:59+5:30

लेफ्टिनेंट जनरल रणबीर सिंह सर्जिकल स्ट्राइक के हीरो हैं।

Indian Army chopper carrying Northern Army Commander Lt General Ranbir Singh crash lands in Poonch | पुंछ जिले में आर्मी का हेलिकॉप्टर क्रैश, उत्तरी सेना कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल रणबीर सिंह भी थे सवार

उत्तरी सेना कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल रणबीर सिंह

Highlightsसेना के हेलिकॉप्टर में सात लोग सवार थेरणबीर सिंह के नेतृत्व में भारतीय सेना ने LOC पार सर्जिकल स्ट्राइक को अंजाम दिया था.

उत्तरी सेना कमांडर उस समय बाल-बाल बच गए जब उन्हें और उनके स्टाफ को ले जा रहे सेना के एक हेलीकॉप्टर को बृहस्पतिवार को जम्मू कश्मीर के पुंछ जिले में क्रैश-लैंडिंग करनी पड़ी। अधिकारियों ने बताया कि एडवांस्ड लाइट हेलीकॉप्टर जम्मू के सीमावर्ती इलाके से श्रीनगर जा रहा था जब उसमें तकनीकी खामी आयी और उसे पुंछ जिले के बेदार में क्रैश-लैंडिंग करनी पड़ी।

उन्होंने बताया कि घटना में एक नागरिक को चोटें आयी हैं। हेलीकॉप्टर में लेफ्टिनेंट जनरल रणबीर सिंह और दो पायलट समेत सात सदस्य सवार थे। रक्षा प्रवक्ता ने एक बयान में कहा, ‘‘उत्तरी कमान के सैन्य कमांडर को ले जा रहे हेलीकॉप्टर को तकनीकी खामी के चलते पुंछ में लैंडिंग करनी पड़ी। चालक दल के सदस्य और यात्री सुरक्षित हैं।’’

अधिकारियों ने बताया कि सेना के जनरल और अन्यों को जांच के लिए नजदीक के सेना चिकित्सा केंद्र ले जाया गया। चालक दल के सदस्यों में से किसी को भी गंभीर चोटें नहीं आयी हैं। लेफ्टिनेंट जनरल सिंह एक्सवीआई कोर के सीमावर्ती इलाकों के दौरे पर थे जहां इन दिनों पाकिस्तान की ओर से रोजाना गोलाबारी हो रही है।

रणबीर सिंह सर्जिकल स्ट्राइक के हीरो हैं। उल्लेखनीय है कि 29 सितंबर 2016 को भारतीय सेना के जवानों ने एलओसी के पार पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) में आतंकी ठिकानों के खिलाफ सर्जिकल स्ट्राइक को अंजाम दिया था।

 

Web Title: Indian Army chopper carrying Northern Army Commander Lt General Ranbir Singh crash lands in Poonch

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे