भारतीय सेना ने गलती से एलओसी पार चले आए नागरिक को पाकिस्तान भेजा

By भाषा | Updated: April 15, 2021 15:43 IST2021-04-15T15:43:56+5:302021-04-15T15:43:56+5:30

Indian army accidentally sent civilian crossing LOC to Pakistan | भारतीय सेना ने गलती से एलओसी पार चले आए नागरिक को पाकिस्तान भेजा

भारतीय सेना ने गलती से एलओसी पार चले आए नागरिक को पाकिस्तान भेजा

जम्मू, 15 अप्रैल भारतीय सेना के अधिकारियों ने बताया कि गलती से नियंत्रण रेखा (एलओसी) पार कर भारत की तरफ चले आए शख्स को मानवीय आधार पर बृहस्पतिवार को पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) वापस भेज दिया गया।

अधिकारियों ने बताया कि भारतीय सेना ने गुलाम कादिर को जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में पुंछ-रावलकोट पार केंद्र पर पीओके में अधिकारियों को सौंप दिया।

अधिकारियों ने कहा कि पीओके के निकिअल इलाके के घिम गांव के निवासी कादिर को नियंत्रण रेखा पर बने पार बिंदु (क्रॉसिंग प्वॉइंट) पर बृहस्पतिवार को 11 बजकर 55 मिनट पर अधिकारियों को सौंपा गया।

उन्होंने बताया कि गलती से 11 अप्रैल को भारत में घुस आए कादिर को मानवीय आधार पर वापस भेजा गया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Indian army accidentally sent civilian crossing LOC to Pakistan

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे