जम्मू, 12 नवंबर भारतीय वायु सेना का एक हेलीकॉप्टर कुछ तकनीकी खामी का पता चलने के बाद शुक्रवार को जम्मू कश्मीर के सांबा जिले में ‘‘एहतियाती उपाय के तौर पर उतरा’’।
रक्षा सूत्रों ने बताया कि एक चेतक हेलीकॉप्टर नियमित उड़ान भर रहा था तभी उसके पायलट ने उसमें कुछ तकनीकी खामी देखी और जिले के पुरमंडल इलाके में एहतियातन तौर पर हेलीकॉप्टर को सुरक्षित उतार दिया।
उन्होंने बताया कि हेलीकॉप्टर एक खेल के मैदान में उतरा और उसमें सवार एक स्क्वाड्रन लीडर की अगुवाई वाला चार सदस्यीय चालक दल सुरक्षित है। बाद में हेलीकॉप्टर ने फिर उड़ान भरी और जम्मू में उतरा।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।