भारतीय वायुसेना ने बैंकॉक, सिंगापुर, दुबई से 12 खाली क्रायोजेनिक ऑक्सीजन कंटेनर लाए

By भाषा | Updated: April 29, 2021 17:24 IST2021-04-29T17:24:56+5:302021-04-29T17:24:56+5:30

Indian Air Force brought 12 empty cryogenic oxygen containers from Bangkok, Singapore, Dubai | भारतीय वायुसेना ने बैंकॉक, सिंगापुर, दुबई से 12 खाली क्रायोजेनिक ऑक्सीजन कंटेनर लाए

भारतीय वायुसेना ने बैंकॉक, सिंगापुर, दुबई से 12 खाली क्रायोजेनिक ऑक्सीजन कंटेनर लाए

नयी दिल्ली, 29 अप्रैल भारतीय वायुसेना ने बृहस्पतिवार को बैंकॉक, सिंगापुर और दुबई से 12 खाली क्रायोजेनिक ऑक्सीजन कंटेनर भारत लाए।

भारत कोरोना वायरस संक्रमण की दूसरी लहर से जूझ रहा है और कई राज्यों के अस्पतालों में चिकित्सीय ऑक्सीजन तथा बिस्तरों की कमी है।

एक आधिकारिक बयान में बताया गया, ‘‘भारतीय वायुसेना फिलहाल खाली क्रायोजेनिक कंटेनर तीन स्थानों से ला रही है। तीन कंटेनर बैंकॉक से, तीन सिंगापुर से और छह कंटेनर दुबई से लाए गए हैं।’’

भारतीय वायुसेना शुक्रवार से खाली ऑक्सीजन टैंकर और कंटेनर देश के विभिन्न फिलिंग स्टेशनों पर पहुंचा रही है ताकि कोविड-19 रोगियों को मेडिकल ऑक्सीजन की आपूर्ति की जा सके।

भारत में एक दिन में कोरोना वायरस के सर्वाधिक 3,79,257 नए मामले सामने आए जिससे कोविड-19 से संक्रमित लोगों की कुल संख्या 1,83,76,524 हो गई जबकि इलाज करा रहे लोगों की संख्या 30 लाख से अधिक हो गई है।

सुबह आठ बजे तक के आंकड़े के मुताबिक, 3645 लोगों की मौत के साथ मृतकों की कुल संख्या 2,04,832 हो चुकी है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Indian Air Force brought 12 empty cryogenic oxygen containers from Bangkok, Singapore, Dubai

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे