भारत चाहता है कि अफगानिस्तान में आतंकवाद एवं खून-खराबे पर पूर्ण विराम लगे: रवींद्र रैना
By भाषा | Updated: August 16, 2021 20:12 IST2021-08-16T20:12:02+5:302021-08-16T20:12:02+5:30

भारत चाहता है कि अफगानिस्तान में आतंकवाद एवं खून-खराबे पर पूर्ण विराम लगे: रवींद्र रैना
अफगानिस्तान की स्थिति को चिंताजनक करार देते हुए भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की जम्मू कश्मीर इकाई के अध्यक्ष रवींद्र रैना ने सोमवार को कहा कि भारत पड़ोसी देश में आतंकवाद एवं खून-खराबे पर पूर्ण विराम चाहता है। भाजपा नेता ने कहा, ‘‘ अफगानिस्तान अहम मोड़ से गुजर रहा है। हमने 20 साल पहले देखा कि उसने (तालिबान) देश को नष्ट कर दिया था एवं आम आदमी की जिंदगी दयनीय बना दी थी। लेकिन शांति एवं लोकतंत्र की बहाली के लिए नाटो की बड़ी कार्रवाई के बाद अब उनकी वापसी के उपरांत स्थिति अराजकता एवं भ्रम की ओर बढ़ गयी है। ’’ यहां पार्टी प्रदेश कार्यालय में पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की पुण्यतिथि पर उन्हें श्रद्धांजलि देने के पश्चात रैना ने कहा कि पूरी दुनिया अफगानिस्तान के घटनाक्रम से चिंतिंत है जहां तालिबान ने राष्ट्रपति अशरफ गनी की चुनी हुई सरकार को गिरा दिया। उन्होंने कहा, ‘‘ सदियों से अफगानिस्तान के साथ हमारी मित्रता रही है। पठान एवं हिंदुस्तानी भाइयों की तरह रहते आए हैं... हम चाहते हैं कि अफगान लोग खासकर बच्चे एवं महिलाएं अपने अधिकारों से वंचित हुए वगैर समृद्धि हासिल करें।’’ भाजपा नेता ने कहा कि भारत अफगानिस्तान में ‘आतंकवाद एवं खून-खराबे’ की समाप्ति चाहता है ताकि वह अपने अन्य पड़ोसी देशों के साथ शांति एवं समृद्धि की ओर आगे बढ़ सके।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।