INDIA-US 2+2 Dialogue: दोनों देशों के बीच वॉशिंटन में 11 अप्रैल को होगी 2+2 वार्ता, इन मुद्दों पर होगी चर्चा

By रुस्तम राणा | Published: April 7, 2022 06:23 PM2022-04-07T18:23:25+5:302022-04-07T18:38:40+5:30

विदेश मंत्रालय प्रवक्ता अरिंदम बागची ने बताया कि रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और विदेश मंत्री चौथे भारत-अमेरिका मंत्रिस्तरीय 2 + 2 वार्ता में भारतीय प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व करेंगे, जो 11 अप्रैल को वाशिंगटन, डीसी में होगी।

India-US Ministerial 2+2 Dialogue which will take place on 11th April in Washington, DC | INDIA-US 2+2 Dialogue: दोनों देशों के बीच वॉशिंटन में 11 अप्रैल को होगी 2+2 वार्ता, इन मुद्दों पर होगी चर्चा

INDIA-US 2+2 Dialogue: दोनों देशों के बीच वॉशिंटन में 11 अप्रैल को होगी 2+2 वार्ता, इन मुद्दों पर होगी चर्चा

Highlightsएस जयशंकर और राजनाथ सिंह अपने समकक्षों से विभिन्न मुद्दों पर करेंगे वार्ता भारत-अमेरिका द्विपक्षीय एजेंडे में क्रॉस-कटिंग मुद्दों की होगी व्यापक समीक्षा

नई दिल्ली: भारत और अमेरिका के बीच होने वाली चौथी 2+2 वार्ता आगामी 11 अप्रैल को वॉशिंगटन डीसी में होगी। गुरुवार को भारतीय विदेश मंत्रालय की ओर से इसकी जानकारी दी गई है। विदेश मंत्रालय प्रवक्ता अरिंदम बागची ने बताया कि विदेश मंत्री डॉ एस जयशंकर 11-12 अप्रैल 2022 तक अमेरिका का दौरा करेंगे। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और विदेश मंत्री चौथे भारत-अमेरिका मंत्रिस्तरीय 2 + 2 वार्ता में भारतीय प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व करेंगे, जो 11 अप्रैल को वाशिंगटन, डीसी में होगी।

इस वार्ता में भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह अपने समकक्षों से विभिन्न मुद्दों पर वार्ता करेंगे। दरअसल, पिछले साल कोरोना वायरस महामारी को देखते हुए वार्षिक संवाद आयोजित नहीं किया गया था। विदेश मंत्रालय की ओर से इस होने वाली वार्ता को लेकर कहा कि इसमें दोनों पक्षों को संबंधों को और मजबूत करने के लिए रणनीतिक मार्गदर्शन और दृष्टि प्रदान करने के उद्देश्य से विदेश नीति, रक्षा और सुरक्षा से संबंधित भारत-अमेरिका द्विपक्षीय एजेंडे में क्रॉस-कटिंग मुद्दों की व्यापक समीक्षा करने में सक्षम बनाएगी।

इस वैठक में भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की मेजबानी उनके अमेरिकी समकक्ष विदेश सचिव एंटनी ब्लिंकन और रक्षा सचिव लॉयड ऑस्टिन करेंगे। इसके अलावा मंत्रियों की अन्य बैठकें भी होंगी। मालूम हो कि दोनों देशों के बीच 2+2 संवाद की पिछली बैठक अक्टूबर 2020 में नई दिल्ली में हुई थी, लेकिन पिछले कोरोना संक्रमण के चलते यह डायलॉग नहीं हो सका। साल 2017 से दोनों देशों के बीच यह वार्षिक संवाद होता है।

 

Web Title: India-US Ministerial 2+2 Dialogue which will take place on 11th April in Washington, DC

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे