भारत-ब्रिटेनः शिक्षा और स्वास्थ्य क्षेत्र में दो महत्वपूर्ण समझौते, करेंगे वैक्सीन निर्माण, जानिए मुख्य बातें
By एसके गुप्ता | Updated: December 18, 2020 19:40 IST2020-12-18T19:38:17+5:302020-12-18T19:40:08+5:30
ऑक्सफोर्ड की वैक्सीन का भारत के सीरम इंस्टिट्यूट में बड़े स्तर पर उत्पादन किया जा रहा है। कोविड को मिलकर हराएंगे।

गुजरात में नई बायोटेक्नोलोजी यूनिवर्सिटी खोले जाने की बात कही है। (file photo)
नई दिल्लीः ब्रिटिश प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन आगामी 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस पर मुख्य अतिथि के तौर पर भाग लेंगे। ऐसे में भारत सरकार की ओर से ब्रिटेन के साथ शिक्षा और स्वास्थ्य क्षेत्र में दो महत्वपूर्ण समझौते किए गए हैं।
पहले समझौते के तहत ब्रिटेन की एडविन यूनिवर्सिटी गुजरात में बायोटेक्नोलॉजी यूनिवर्सिटी स्थापति करेगी और दूसरा कोरोना जैसी महामारी से निपटने के लिए भविष्य में भारत और ब्रिटेन मिलकर वैक्सीन निर्माण करेंगे। हाल ही में ब्रिटेन के विदेश मंत्री डोमेनिक रॉब भारतीय दौरे पर थे।
उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, विदेश मंत्री एस: जयशंकर और केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक से मुलाकात की। उन्होंने मुलाकात के इस दौर में गुजरात में नई बायोटेक्नोलोजी यूनिवर्सिटी खोले जाने की बात कही है। यह नया विश्वविद्यालय जुलाई 2021 तक शुरू हो जाएगा। जिसमें ब्रिटेन की एडविन यूनिवर्सिटी कोर्स डिजाइन और क्वालिटी कंट्रोल देखेगी।
इतना ही नहीं यह देश के एकमात्र ऐसा पहले विश्वविद्यालय बनने जा रहा है। जिसमें सीधे तौर पर किसी विदेशी विश्वविद्यालय के साथ कोर्स निर्माण और उसके संचालन को लेकर करार हुआ है। केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने कहा है कि इससे नई शिक्षा नीति के तहत दूसरे देशों के साथ शैक्षणिक विकास और आपसी भागीदारी को बल मिलेगा।
ब्रिटेन के विदेश मंत्री डोमेनिक रॉब ने कहा है कि भारत विश्व के वैक्सीन निर्माता देशों में अग्रणी है। जिस तरह से कोरोना महामारी फैली है और भारत में ऑक्सफोर्ड एस्ट्रोजेनिका की कोविशील्ड वैक्सीन तैयार हो रही है। ऐसे में भारत और ब्रिटेन के बीच भविष्य में महामारी से निपटने के लिए आपसी साझेदारी हुई है।
भारत और ब्रिटेन मिलकर भविष्य में वैक्सीन बनाएंगे। इसमें शोध से लेकर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर हम भारत के साथ सहयोग बढ़ाना चाहते हैं ताकि भारत और ब्रिटेन में लोगों का टीकाकरण किया जा सकेगा। इससे आगे चलकर हम दुनियाभर के संवेदनशील देशों को निष्पक्ष ढंग से वैक्सीन मुहैया करवाने पर भी काम कर सकते हैं। ऑक्सफोर्ड की वैक्सीन का भारत के सीरम इंस्टिट्यूट में बड़े स्तर पर उत्पादन किया जा रहा है। डोमिनिक रॉब ने कहा कि वैक्सीन लेने के लिए अभी तक सीरम इंस्टिट्यूट से ब्रिटेन की कोई डील नहीं हुई है।