भारत में जल्द दम तोड़ेगा कोरोना वायरस! पिछले 11 दिनों में आए इन आंकड़ों ने जगाई नई उम्मीद

By विनीत कुमार | Published: September 28, 2020 01:51 PM2020-09-28T13:51:58+5:302020-09-28T13:51:58+5:30

Coronavirus: भारत में कोरोना वायरस से ठीक होने वालों की संख्या अब 50 लाख से ज्यादा हो चुकी है। पिछले 24 घंटे में देश में 82,170 नए मामले सामने आए।

India total corona recoveries cross milestone of 50 lakh, last 10 lakh recoveries in 11 days | भारत में जल्द दम तोड़ेगा कोरोना वायरस! पिछले 11 दिनों में आए इन आंकड़ों ने जगाई नई उम्मीद

भारत में कोरोना से अब तक 50 लाख लोग हुए ठीक (फाइल फोटो)

Highlightsभारत में कोरोना से ठीक होने वाले लोगों की संख्या 50 लाख के पार हुईदेश में मरीजों के ठीक होने की दर 82.58 प्रतिशत, मृत्यु दर घटकर 1.57 प्रतिशत

भारत में कोरोना संक्रमण से ठीक होने वाले लोगों की संख्या 50 लाख के पार पहुंच गई है। पिछले कई दिनों से भारत में कोरोना से 80 से 90 हजार के करीब नए मामले सामने आ रहे हैं लेकिन इसी बीच ठीक हो रहे मरीजों की संख्या ने नई उम्मीद जगाई है।

स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार पिछले 11 दिनों में बी 10 लाख लोग कोरोना महामारी से ठीक हो चुके है। यही नहीं, कोरोना से ठीक होने वाले मरीजों की संख्या एक्टिव मरीजों के मुकाबले पांच गुना अधिक हो गई है।

देश में अभी 9 लाख के करीब एक्टिव केस

स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से सोमवार सुबह जारी अपडेट के अनुसार देश में एक्टिव केस अब 9 लाख 62 हजार 640 रह गए हैं। वहीं, ठीक होने वाले लोगों की संख्या 50, 01, 6521 हो गई है। देश में हालांकि, अब तक कोरोना 95,542 लोगों की जान ले चुका है। पिछले 24 घंट में ही (रविवार के आंकड़े) 1039 लोगों की मौत देश में कोरोना से हुई।

देश में एक्टिव मामले कुल मामलों का 15.85 प्रतिशत रह गया है। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार देश में कोरोना के कुल मामले अभी 60,74,702 हैं। देश में मरीजों के ठीक होने की दर 82.58 प्रतिशत तक पहुंच गई है। वहीं, मृत्यु दर घटकर 1.57 प्रतिशत रह गई है।


भारत में कोविड-19 मामलों की संख्या ने 7 अगस्त को 20 लाख का आंकड़ा पार किया था। इसके बाद 23 अगस्त को 30 लाख, 5 सितंबर को 40 लाख और 15 सितंबर को 50 लाख का आंकड़ा पार हो गया था। 

देश में कोविड-19 मामलों को एक लाख तक पहुंचने में 110 दिन का समय लगा था, जबकि 10 लाख के पार जाने में 59 दिन अधिक लगे थे। 21 दिनों में मामले 10 लाख से 20 लाख तक पहुंच गए। इसके बाद 30 लाख पार होने में 16 और दिन लगे, फिर 13 दिन में ममाले 40 लाख के पार हो गए। देश में 50 लाख का आंकड़ा पार करने में 11 और दिन लगे और फिर अगले 12 दिन में संक्रमण के मामले 60 लाख को पार कर गए।  

Web Title: India total corona recoveries cross milestone of 50 lakh, last 10 lakh recoveries in 11 days

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे