DRDO ने रचा इतिहास, भारत की पहली लंबी दूरी तय करने वाली हाइपरसोनिक मिसाइल का हुआ परीक्षण, वीडियो में दिखा भारत की ताकत का नजारा

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: November 17, 2024 09:52 IST2024-11-17T09:51:20+5:302024-11-17T09:52:34+5:30

Hypersonic Missile: इस मिसाइल को सशस्त्र बलों के लिए 1500 किमी से अधिक दूरी तक विभिन्न पेलोड ले जाने के लिए डिज़ाइन किया गया है।

India successfully tests long-range hypersonic missile | DRDO ने रचा इतिहास, भारत की पहली लंबी दूरी तय करने वाली हाइपरसोनिक मिसाइल का हुआ परीक्षण, वीडियो में दिखा भारत की ताकत का नजारा

DRDO ने रचा इतिहास, भारत की पहली लंबी दूरी तय करने वाली हाइपरसोनिक मिसाइल का हुआ परीक्षण, वीडियो में दिखा भारत की ताकत का नजारा

Hypersonic Missile: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने रविवार को कहा कि भारत ने ओडिशा के तट से दूर डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम द्वीप से लंबी दूरी की मारक क्षमता वाली हाइपरसोनिक मिसाइल का सफल परीक्षण किया है। अधिकारियों के अनुसार, हाइपरसोनिक मिसाइल का शनिवार को परीक्षण किया गया। सिंह ने इस मिसाइल के परीक्षण को एक ऐतिहासिक पल करार दिया और कहा कि इससे भारत उन चुनिंदा देशों के समूह में शामिल हो गया है, जिनके पास ऐसी महत्वपूर्ण प्रौद्योगिकियों को विकसित करने की क्षमता है।

रक्षा मंत्री ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘भारत ने ओडिशा के तट पर डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम द्वीप से लंबी दूरी की मारक क्षमता वाली हाइपरसोनिक मिसाइल का सफल परीक्षण करके एक बड़ी उपलब्धि हासिल की है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘यह एक ऐतिहासिक पल है और इस महत्वपूर्ण उपलब्धि ने हमारे देश को उन चुनिंदा देशों के समूह में शामिल कर दिया है जिनके पास ऐसी महत्वपूर्ण और उन्नत सैन्य प्रौद्योगिकियों की क्षमता है।’’

सिंह ने रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (डीआरडीओ), सशस्त्र बलों और उद्योग को इस उपलब्धि के लिए बधाई दी।

Web Title: India successfully tests long-range hypersonic missile

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे