प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत ने अपने रक्षा क्षेत्र को मजबूत किया: अनुराग ठाकुर

By भाषा | Updated: February 13, 2021 21:30 IST2021-02-13T21:30:57+5:302021-02-13T21:30:57+5:30

India strengthened its defense sector under the leadership of Prime Minister Narendra Modi: Anurag Thakur | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत ने अपने रक्षा क्षेत्र को मजबूत किया: अनुराग ठाकुर

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत ने अपने रक्षा क्षेत्र को मजबूत किया: अनुराग ठाकुर

नयी दिल्ली, 13 फरवरी केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर ने शनिवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत ने अपने रक्षा क्षेत्र को मजबूत किया और यहां तक की चीन झुकने के लिए मजबूर हो गया।

दिल्ली भाजपा महिला मोर्चा के एक कार्यक्रम में यहां महिला उद्यमियों को संबोधित करते हुए केंद्रीय मंत्री ने यह भी दावा किया, ‘‘कांग्रेस अपने 10 साल के शासन में एक बुलेटप्रूफ जैकेट तक नहीं खरीद सकी, जबकि मोदी सरकार ने सैनिकों को दो लाख जैकेट उपलब्ध कराये। वह एक लड़ाकू विमान तक नहीं खरीद सकी, जबकि हमनें 36 राफेल विमान मुहैया किये हैं। ’’

ठाकुर ने कहा, ‘‘इस वजह से चीन झुकने को मजबूर हुआ और भारत ने अपनी ताकत दिखाई, जो मोदी के नेतृत्व में हुआ। ’’

उन्होंने कहा कि इस साल के बजट में लड़ाकू विमान, टैंक और गोलाबारूद खरीदने के लिए 18.8 प्रतिशत राशि बढाई गई है।

नये कृषि कानूनों का जिक्र करते हुए मंत्री ने आरोप लगाया कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी झूठ फैला रहे हैं।

ठाकुर ने दावा किया, ‘‘मैंने संसद में कांग्रेस सदस्यों से नये कृषि कानूनों के उन प्रावधानों को बताने को कहा जो मंडी या एमएसपी को खत्म करते हैं, लेकिन वे ऐसा करने में नाकाम रहें। मैंने राहुल गांधी के झूठ को इस तरह से बेनकाब कर दिया है कि वह आजीवन नहीं भूलेंगे। ’’

उन्होंने दावा किया कि राज्य सभा में कांग्रेस के एक सदस्य ने कहा कि नये कृषि कानून में ऐसा कोई प्रावधान नहीं है जो मंडियों को खत्म करता हो।

उन्होंने कहा, ‘‘एक ओर कांग्रेस सांसद (राहुल गांधी) कहते हैं कि मंडी खत्म हो जाएगी, जबकि दसूरी ओर कांग्रेस के एक अन्य सांसद कहते हैं कि ऐसा नहीं होगा। कांग्रेस दो दिशाओं में जा रही है। यदि चीजें इसी तरह से चलती रहीं तो कांग्रेस विभाजित हो जाएगी। ’’

ठाकुर ने दावा किया, ‘‘राहुल गांधी गेहूं और जौ के बीच अंतर नहीं बता सकते हैं, उसी तरह, जैसे कि उनके पिता राजीव गांधी लाल और हरी मिर्च के बीच अंतर नहीं कर पाते थे।’’

उन्होंने राहुल को राजनीति में नौसिखिया करार देते हुए दावा किया कि उन्होंने (राहुल ने) कांग्रेस को लोकसभा में 400 सीटों से घटा कर 40 पर ला दिया, जो कि वंशवादी राजनीति का नतीजा है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: India strengthened its defense sector under the leadership of Prime Minister Narendra Modi: Anurag Thakur

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे