भारत ने वर्ष 2018-19 से घरेलू कंपनियों से रक्षा उपकरणों की खरीद पर 2.02 लाख करोड़ रूपये खर्च किये

By भाषा | Updated: August 4, 2021 22:59 IST2021-08-04T22:59:10+5:302021-08-04T22:59:10+5:30

India spent Rs 2.02 lakh crore on purchase of defense equipment from domestic companies from the year 2018-19 | भारत ने वर्ष 2018-19 से घरेलू कंपनियों से रक्षा उपकरणों की खरीद पर 2.02 लाख करोड़ रूपये खर्च किये

भारत ने वर्ष 2018-19 से घरेलू कंपनियों से रक्षा उपकरणों की खरीद पर 2.02 लाख करोड़ रूपये खर्च किये

नयी दिल्ली, चार अगस्त भारत ने पिछले तीन वित्तीय वर्ष के दौरान घरेलू कंपनियों से रक्षा उपकरणों की खरीद पर 2.02 लाख करोड़ रूपये खर्च किये जो स्वदेशी रक्षा उपकरणों के विकास एवं निर्माण की सरकार की परिकल्पना एवं नीतिगत पहल का हिस्सा है।

लोकसभा में राजीव प्रताप रूडी के प्रश्न के लिखित्त उत्तर में रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट द्वारा सदन में पेश आंकड़ों से यह जानकारी प्राप्त हुई है। सरकार के आंकड़ों के अनुसार, रक्षा उपकरणों की खरीद पर यह खर्च वित्त वर्ष 2018-19 से 2020-21 के दौरान पूंजीगत एवं राजस्व मद में हुए व्यय में शामिल है।

मंत्री ने कहा कि वर्ष 2018-19 में कुल 93,474 करोड़ रूपये व्यय में घरेलू कंपनियों से रक्षा उपकरणों की खरीद में व्यय 50,500 करोड़ रूपये रहा जबकि 2019-20 में कुल 1,08,340 करोड़ रूपये व्यय में घरेलू कंपनियों से रक्षा उपकरणों की खरीद में 63,722 करोड़ रूपये खर्च हुए ।

उन्होंने बताया कि वर्ष 2020-21 में कुल व्यय 1,39,341 करोड़ रूपये व्यय में घरेलू कंपनियों से खरीद में 88,662 करोड़ रूपये खर्च हुए।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: India spent Rs 2.02 lakh crore on purchase of defense equipment from domestic companies from the year 2018-19

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे