COVID vaccine: भारत ने कोविड वैक्सीन की 2.50 करोड़ से अधिक खुराक देकर रिकॉर्ड बनाया

By उस्मान | Published: September 18, 2021 05:30 AM2021-09-18T05:30:28+5:302021-09-18T05:30:28+5:30

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के अवसर भारत ने 2.50 करोड़ से अधिक खुराक देकर एक रिकॉर्ड बनाया

India sets new single-day record by administering 2.25 cr Covid vaccine doses on PM Modi birthday | COVID vaccine: भारत ने कोविड वैक्सीन की 2.50 करोड़ से अधिक खुराक देकर रिकॉर्ड बनाया

COVID vaccine: भारत ने कोविड वैक्सीन की 2.50 करोड़ से अधिक खुराक देकर रिकॉर्ड बनाया

Highlightsभारत ने 2.50 करोड़ से अधिक खुराक देकर एक रिकॉर्ड बनायाइससे पहले दैनिक खुराक का रिकॉर्ड चीन ने बनाया थाचीन में जून में 2.47 करोड़ टीके लगाए गए थे

नयी दिल्ली: भारत ने शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के अवसर पर टीकाकरण अभियान को बड़ा प्रोत्साहन देते हुए कोविड-19 टीके की 2.50 करोड़ से अधिक खुराक देकर एक रिकॉर्ड बनाया। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने इसे विश्व इतिहास का सुनहरा अध्याय बताया है।

को-विन पोर्टल पर उपलब्ध आंकड़ों के मुताबिक, देश में अब तक दी गई कुल खुराक मध्यरात्रि 12 बजे 79.33 करोड़ के आंकड़े को पार कर गई। विभिन्न खबरों के अनुसार इससे पहले दैनिक खुराक का रिकॉर्ड चीन ने बनाया था, जहां जून में 2.47 करोड़ टीके लगाए गए थे।

मांडविया ने ट्वीट किया, ‘‘भारत को बधाई। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस पर भारत ने आज इतिहास रच दिया है। 2.50 करोड़ से अधिक टीके लगा कर देश और विश्व के इतिहास में स्वर्णिम अध्याय लिखा है। आज का दिन स्वास्थ्यकर्मियों के नाम रहा।

इससे पहले प्रधानमंत्री ने ट्वीट किया था, ‘‘हर भारतीय आज रिकार्ड संख्या में किये गये टीकाकरण को लेकर गौरवान्वित होगा। मैं टीकाकरण अभियान को सफल बनाने के लिए हमारे चिकित्सकों, नवोन्मेषकों , प्रशासकों, नर्सों, स्वास्थ्य सेवा और अग्रिम मोर्चे के सभी कर्मियों की सराहना करता हूं। कोविड-19 को हराने के लिए टीकाकरण को बढ़ावा देते रहें।’’  

Web Title: India sets new single-day record by administering 2.25 cr Covid vaccine doses on PM Modi birthday

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे