भारत ने कोरोना जांच का बनाया रिकॉर्ड, अभी तक 4.66 करोड़ लोगों की हुई जांच, 15 लाख प्रति दिन करने का रखा लक्ष्य

By हरीश गुप्ता | Updated: September 5, 2020 06:49 IST2020-09-05T06:49:53+5:302020-09-05T06:49:53+5:30

देश में अभी प्रति 10 लाख पर 32 हजार 123 लोगों की जांच की जा रही है जबकि रूस में 2.51 लाख, अमेरिका में 2.47 लाख और ऑस्ट्रेलिया में 2.43 लाख और चीन में 62,814 जांच हो रही है.

India set a record for corona test, 4.66 crore people testing done so far, testing target set to 15 lakhs per day | भारत ने कोरोना जांच का बनाया रिकॉर्ड, अभी तक 4.66 करोड़ लोगों की हुई जांच, 15 लाख प्रति दिन करने का रखा लक्ष्य

प्रतीकात्मक तस्वीर

Highlightsभारत ने शनिवार को कोविड- 19 की 11.70 लाख जांच करने का रिकॉर्ड बनाया है. कुल जांच की बात करें तो 4.66 करोड़ लोगों की जांच के साथ भारत विश्व में तीसरे स्थान पर है.

नई दिल्ली: भारत ने शनिवार को कोविड- 19 की 11.70 लाख जांच करने का रिकॉर्ड बनाया है. कुल जांच की बात करें तो 4.66 करोड़ लोगों की जांच के साथ भारत विश्व में तीसरे स्थान पर है. चीन ने 9.04 करोड़ और अमेरिका में 8.18 करोड़ जांच की गई हैं. इस मामले में भारत ने विकसित देशों रूस, ऑस्ट्रेलिया, ब्राजील, इटली, स्पेन को पीछे छोड़ दिया है. हांलाकि जब प्रति 10 लाख पर जांच करने की बात आती है तो विश्व में अब भी भारत 15वें स्थान पर है.

देश में अभी प्रति 10 लाख पर 32 हजार 123 लोगों की जांच की जा रही है जबकि रूस में 2.51 लाख, अमेरिका में 2.47 लाख और ऑस्ट्रेलिया में 2.43 लाख और चीन में 62,814 जांच हो रही है. राज्यों में गोवा सबसे आगे देश में राज्यों में जांच के मामले में गोवा सबसे आगे है. यहां प्रति दस लाख पर 1.31 लाख जांच की गई है.

भाजपा शासित दूसरा राज्य मध्य प्रदेश इस मामले में सबसे पीछे है जहां 1 सितंबर तक प्रति दस लाख पर 16,786 लोगों की जांच की गई है. महाराष्ट्र में लंबा सफर तय किया है.यहां अभी यहां 34,189 जांच प्रति दस लाख पर की जा रही है जबकि जून में यह संख्या मात्र 3500 प्रति दस लाख थी. तीन माह में जांच की रफ्तार दस गुना बढ़ी है.

रिकॉर्ड समय में गति बढ़ाई

मोदी सरकार ने जांच कार्य रिकॉर्ड समय में बढ़ाया है. मार्च में जहां 1000 जांच की जा रही थी वहीं 3 सितंबर में यह 4.66 करोड़ हो गई है. अच्छी खबर यह भी है कि भारत में पॉजीटिव मामलों की संख्या लगातार घट रही है. आधिकारिक सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार अगस्त में 9.5 % की दर से पॉजीटिव मामले आ रहे थे वहीं अगस्त में यह घटकर 8.5 % हो गए. सूत्रों का कहना है कि भारत का लक्ष्य 15 लाख टेस्ट प्रति दिन करने का लक्ष्य है. जल्द ही 'टेस्ट ऑन डिमांड' को अनुमति मिल जाएगी. उम्मीद है कि पॉजीटिव होने की दर घटकर 7.5 % से भी कम हो जाएगी.

Web Title: India set a record for corona test, 4.66 crore people testing done so far, testing target set to 15 lakhs per day

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे