पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के नए मामलों में दर्ज की गई तेजी, कल से 9.2 फीसदी से ज्यादा सामने आए नए केस
By मनाली रस्तोगी | Updated: March 2, 2022 09:29 IST2022-03-02T09:27:58+5:302022-03-02T09:29:07+5:30
भारत में पिछले 24 घंटों में कोविड-19 के 7,554 नए मामले सामने आए हैं तो वहीं 14,123 रिकवरी और 223 लोगों की कोरोना से मौत हुई।

पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के नए मामलों में दर्ज की गई तेजी, कल से 9.2 फीसदी से ज्यादा सामने आए नए केस
नई दिल्ली: भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस संक्रमण के नए मामलों में 9.2 प्रतिशत का इजाफा हुआ है। ऐसे में आज 7,554 नए कोविड-19 केस सामने आए हैं। बता दें कि मंगलवार सुबह यह आंकड़ा 6,915 का था। वहीं, कोरोना संक्रमण से पिछले 24 घंटों में 223 लोगों की मौत हुई है, जिसके बाद कुल मरने वालों की संख्या 5 लाख 14 हजार 246 हो गई है।
COVID-19 | India reports 7,554 new cases, 223 deaths and 14,123 recoveries; Active caseload stands at 85,680 pic.twitter.com/lNtOGQbSGA
— ANI (@ANI) March 2, 2022
वहीं, देश में अभी भी 42,938,599 ताजा मामले मौजूद हैं, जबकि सक्रिय मामलों का आंकड़ा 85,680 हो गया है, जिसमें 24 घंटे में 0।20 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है। इस दौरान 14,123 लोग कोविड से रिकवर हुए हैं। ऐसे में अब कोरोना वायरस संक्रमण से ठीक होने वाले मरीजों की कुल संख्या 42,338,673 हो चुकी है। वैक्सीनेशन की बात करें तो पिछले 24 घंटों में 8,55,862 को वैक्सीन लगी है, जिसके बाद अब तक 1,77,79,92,977 का कुल वैक्सीनेशन हो चुका है।
बता दें कि मंगलवार को 6,915 नए मामले सामने आए थे, जिसके बाद कुल मामलों की संख्या 4,29,31,045 हो गई थी। यही नहीं, इस दौरान 180 लोगों की कोरोना से मौत हुई, जिसके बाद कुल मौतों का आंकड़ा 5 लाख 14 हजार 023 हो गया था। इसके अलावा देश में कल कोविड-19 से 16,864 लोगों की रिकवरी हुई है, जिसके बाद इस महामारी से कुल रिकवरी का आंकड़ा 4,23,24,550 हो गया था।