कोरोना पर लगाम! 24 घंटे में 70 हजार से कम नए मामले, संक्रमण दर भी घटा, 1188 लोगों की मौत
By मनाली रस्तोगी | Updated: February 8, 2022 09:41 IST2022-02-08T09:22:22+5:302022-02-08T09:41:23+5:30
भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोना संक्रमण के 67,597 नए मामले सामने आए, 1,80,456 रिकवरी हुईं और 1,188 लोगों की कोरोना से मौत हुई।

कोरोना पर लगाम! 24 घंटे में 70 हजार से कम नए मामले, संक्रमण दर भी घटा, 1188 लोगों की मौत
नई दिल्ली: भारत में कोरोना संक्रमण के मामलों में लगातार गिरावट जारी है। पिछले 24 घंटे में देश में कोविड-19 संक्रमण के एक लाख से भी कम नए केस सामने आए हैं। समाचार एजेंसी एएनआई के अनुसार, आज 67,597 नए मामले दर्ज किए गए हैं। वहीं, पिछले 24 घंटों में 1,188 लोगों की कोरोना से मौत हुई, जिसके बाद मरने वालों का आंकड़ा 5 लाख 02 हजार 874 हो गया है।
साथ ही, इस संक्रमण से ठीक होने वाले मरीजों की संख्या 1,80,456 हैं। दैनिक पॉजिटिविटी रेट 5.02 प्रतिशत रहा, जबकि देश में अभी भी 9,94,891 सक्रिय मामले मौजूद हैं। इसके अलावा 1,70,21,72,615 कुल वैक्सीनेशन का आंकड़ा रहा।
India reports 67,597 fresh #COVID19 cases, 1,80,456 recoveries and 1,188 deaths in the last 24 hours.
— ANI (@ANI) February 8, 2022
Active cases: 9,94,891 (2.35%)
Death toll: 5,02,874
Daily positivity rate: 5.02%
Total vaccination: 1,70,21,72,615 pic.twitter.com/kpXM5sCMMF
बता दें कि सोमवार के मुकाबले आज देश में कोरोना संक्रमण के नए मामलों में कमी दर्ज की गई। सोमवार को 83,876 नए मामले दर्ज किए गए थे, जबकि इससे 895 लोगों की मौत भी हुई थी, जिसके बाद देश में कोरोना से मरने वालों की संख्या अब 5 लाख 3 हजार 874 पहुंच गई थी। वहीं, कल सक्रिय मामलों की संख्या घटकर 1108938 रह गई थी। यही नहीं, सोमवार को दैनिक संक्रमण दर भी 7.25 प्रतिशत दर्ज किया गया था।
फिलहाल, स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के अनुसार, राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को वैक्सीन की 168.08 करोड़ से ज़्यादा डोज़ उपलब्ध कराई गई है। राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के पास अभी वैक्सीन की 11.81 करोड़ से ज़्यादा डोज़ उपलब्ध है।