भारत में फिर बढ़े कोरोना मामले, 24 घंटे में 37593 नए केस, 648 लोगों की मौत, डरा रहे केरल के आंकड़े

By विनीत कुमार | Updated: August 25, 2021 10:34 IST2021-08-25T10:19:29+5:302021-08-25T10:34:33+5:30

भारत में कोरोना से मरने वालों की कुल संख्या बढ़कर 4 लाख 35 हजार 758 पहुंच गई है। भारत में मंगलवार को सबसे अधिक केस केरल से आए। केरल में कल 24,296 नए मामले सामने आए।

India reports 37593 new covid cases and 648 deaths in 24 hrs says latest update | भारत में फिर बढ़े कोरोना मामले, 24 घंटे में 37593 नए केस, 648 लोगों की मौत, डरा रहे केरल के आंकड़े

भारत में कोरोना के 24 घंटे में 37593 नए केस (फाइल फोटो)

Highlightsभारत में अभी एक्टिव मरीजों का आंकड़ा बढ़कर अब 3 लाख 22 हजार 327 हो गया है।भारत में कोरोना से मरने वालों की कुल संख्या बढ़कर 4 लाख 35 हजार 758 पहुंच गई है।केरल में मंगलवार को सबसे अधिक कोविड-19 के 24,296 नए मामले सामने आए।

नई दिल्ली: भारत में कोरोना महामारी के नए मामलों में एक बार फिर उछाल देखने को मिला है। स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटे में भारत में कोरोना के 37593 नए मामले आए हैं। वहीं 648 लोगों की जान गई है। बेहद डराने वाले आंकड़े केरल से सामने आए हैं। राज्य में एक दिन में 24 हजार से अधिक मामले मिले हैं।

कोरोना एक्टिव मामले 3 लाख 22 हजार के करीब

भारत में पिछले 24 घंटे में 34 हजार 169 लोग बीमारी से ठीक भी हुए हैं। हालांकि कल के मुकाबले एक्टिव केस में दो हजार से अधिक का उछाल दर्ज किया गया है। ताजा अपडेट के बाद भारत में एक्टिव मरीज अब 3 लाख 22 हजार 327 हो गए हैं।

वहीं भारत में कोरोना से मरने वालों की कुल संख्या बढ़कर 4 लाख 35 हजार 758 पहुंच गई है। रिपोर्ट के मुताबिक कोरोना महामारी की शुरुआत से लेकर अबतक कुल तीन करोड़ 25 लाख 12 हजार लोग संक्रमित हुए हैं। इस में अब तक 3 करोड़ 17 लाख 54 हजार लोग ठीक भी हुए हैं।


टीकाकरण की बात करें तो स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक अब तक भारत में  कुल 59 करोड़ 55 लाख 4 हजार डोज दी गई है। पिछले 24 घंटे में 61 लाख 90 हजार 930 डोज लगाई गई।

केरल से कोरोना के डराने वाले आंकड़े 

केरल में मंगलवार को कोविड-19 के 24,296 नए मामले सामने आने के साथ ही कोरोना वायरस संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 38,51,984 हो गई है। वहीं 173 और मरीजों की मौत होने से मृतकों की तादाद 19,757 पर पहुंच गई। 

केरल में 26 मई के बाद यह दूसरी बार है जब एक दिन सामने आए संक्रमण के नए मामलों की संख्या 24 हजार से अधिक रही है। 26 मई को कोरोना वायरस संक्रमण के 28,798 नये मामले सामने आए थे। 

राज्य में 29 मई के बाद 27 जुलाई को संक्रमण के नये मामलों की संख्या 20 हजार से अधिक रही थी जब 22,129 नये मामले सामने आए थे। इसके बाद से केरल में लगातार हर दिन नए मामलों की संख्या 20 हजार के आस-पास ही रह रही है। 

वहीं महाराष्ट्र में मंगलवार को कोरोना के 4355 नए मामले सामने आए जबकि 119 मरीजो की मौत हो गई। स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी के अनुसार नए मामलों को मिलाकर संक्रमितों की संख्या 64,32,649 पर पहुंच गई जबकि महामारी से 119 और मरीजों की मौत होने से मृतकों की संख्या बढ़कर 1,36,355 हो गई है।

(पीटीआई इनपुट)

Web Title: India reports 37593 new covid cases and 648 deaths in 24 hrs says latest update

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे