भारत में कोरोना मामलों में 102 दिनों में सबसे बड़ा उछाल, एक्टिव केस भी ढाई लाख के पार

By विनीत कुमार | Updated: March 18, 2021 10:11 IST2021-03-18T09:49:07+5:302021-03-18T10:11:41+5:30

भारत में कोरोना से पिछले 24 घंटे में 172 लोगों की मौत हुई है। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार देश में अब तक साढ़े तीन करोड़ से अधिक लोगों को कोरोना का टीका लगाया जा चुका है।

India reports 35,871 new COVID19 cases highest in 102 days Active cases above 2.5 lakh | भारत में कोरोना मामलों में 102 दिनों में सबसे बड़ा उछाल, एक्टिव केस भी ढाई लाख के पार

भारत में कोरोना के 35,871 नए मामले (फाइल फोटो)

Highlightsभारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 35,871 नए मामले सामने आए हैंएक्टिव मरीजों की संख्या 2.5 लाख के पार, मरने वालों की संख्या भी 1 लाख 59 हजार के पारमहाराष्ट्र में एक दिन में आए 23,179 नए मामले, एक्टिव मरीज डेढ़ लाख से ज्यादा

भारत में कोरोना संक्रमण के मामलों में पिछले 102 दिनों में सबसे बड़ा उछाल सामने आया है। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार देश में कोरोना के पिछले 24 घंटे में 35,871 नए मामले सामने आए हैं। वहीं, इसी अवधि में 172 लोगों की मौत भी कोरोना से हुई है। साथ ही एक्टिव मरीजों की संख्या भी 2.5 लाख से ऊपर पहुंच गई है।

स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से गुरुवार सुबह जारी अपडेट के अनुसार देश में कुल कोरोना केस अब 1,14,74,605 हो गए हैं। इसमें 1,10,63,025 लोग कोरोना से अब तक ठीक हुए हैं। एक्टिव मरीजों की संख्या में लगातार वृद्धि जारी है और अब ये आंकड़ा 2 लाख 52 हजार 364 हो गया है। 

वहीं, कोरोना से मरने वालों की कुल संख्या 1 लाख 59 हजार 216 हो गई है। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार देश में अब तक 3 करोड़ 71 लाख, 43 हजार 255 लोगों को कोरोना का टीका भी लगाया जा चुका है। इससे पहले कल सुबह की रिपोर्ट के अनुसार देश भर में 28,903 नए मामले सामने आए थे।


 

स्वास्थ्य मंत्रालय ने बुधवार को बताया था कि नए मामलों में 71.10 प्रतिशत मामले महाराष्ट्र, पंजाब, कर्नाटक, गुजरात और तमिलनाडु से हैं। इन पांच राज्यों के बाद केरल से सबसे अधिक नए मामले सामने आए। जबकि केरल में पिछले महीने से लगातार नए मामले कम हो रहे थे।

बहरहाल, बात महाराष्ट्र की ही करें तो बुधवार को राज्य में कोरोना वायरस संक्रमण के 23,179 नए मामले सामने आए जो 2021 में एक दिन में दर्ज किये गये सबसे अधिक मामले हैं। राज्य में संक्रमण के मामलों की कुल संख्या अब बढ़कर 23,70,507 हो गई है। वहीं, 53,080 लोगों की मौत हो चुकी है। राज्य में इस समय एक्टिव मरीजों की संख्या 1,52,760 है।

(भाषा इनपुट के साथ)

Web Title: India reports 35,871 new COVID19 cases highest in 102 days Active cases above 2.5 lakh

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे