Corona Update: 24 घंटे में नए केस में हुआ 11 प्रतिशत का इजाफा, संक्रमण दर में भी मामूली बढ़ोतरी

By मनाली रस्तोगी | Updated: February 16, 2022 09:35 IST2022-02-16T09:34:03+5:302022-02-16T09:35:22+5:30

पिछले 24 घंटों में भारत में कोरोना संक्रमण के 30,615 नए मामले सामने आए हैं, जिसके बाद कुल मामलों का आंकड़ा 4,27,23,558 हो गया है। वहीं, इस दौरान 514 लोगों की कोरोना से मौत भी हुई।

India reports 30615 fresh COVID cases in the last 24 hours which is 11 percent higher than yesterday numbers | Corona Update: 24 घंटे में नए केस में हुआ 11 प्रतिशत का इजाफा, संक्रमण दर में भी मामूली बढ़ोतरी

Corona Update: 24 घंटे में नए केस में हुआ 11 प्रतिशत का इजाफा, संक्रमण दर में भी मामूली बढ़ोतरी

Highlightsपिछले 24 घंटों में भारत में कोरोना संक्रमण के 30,615 नए मामले सामने आए हैंयह आंकड़ा कल के मुकाबले 11 प्रतिशत ज्यादा हैअब कुल मामलों की संख्या 4,27,23,558 हो गई है

नई दिल्ली: भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोना संक्रमण के 30,615 नए मामले सामने आए हैं, जोकि कल के मुकाबले 11 प्रतिशत ज्यादा हैं। यही नहीं, अब कुल मामलों का आंकड़ा 4,27,23,558 हो गया है। बता दें कि देश में कोरोना वायरस के नए मामलों में लगातार कमी दर्ज की जा रही थी, लेकिन आज इन आंकड़ों में 11 प्रतिशत का इजाफा हुआ है। देश में अभी भी 3,70,240 सक्रिय मामले मौजूद हैं।

वहीं, पिछले 24 घंटों में 82,988 कोविड-19 से रिकवरी हुई, जिसके बाद कोरोना संक्रमण से कुल रिकवरी करने वालों की संख्या 4,18,43,446 हो गई है। इसके अलावा 514 लोगों की कोरोना महामारी से मौत भी हुई। ऐसे में अब मरने वालों की कुल संख्या 5 लाख 09 हजार 872 हो गई है। इस दौरान दैनिक संक्रमण दर 2.45 प्रतिशत रहा। साथ ही, अब तक कुल 1,73,86,81,675 लोगों का वैक्सीनेशन हो चुका है। 

बता दें कि मंगलवार को देश में कोविड-19 के 27,409 नए मामले सामने आए थे। साथ ही 347 और मरीजों की मौत कोरोना से इस अवधि में हुई थी, जिसके बाद देश में कोरोना से मरने वालों की कुल संख्या बढ़कर 509358 हो गई थी। वहीं, इस दौरान देश में दैनिक संक्रमण दर अब 2.23 प्रतिशत दर्ज किया गया था। एक्टिव केस भी मंगलवार को चार लाख 23 हजार 127 थे। हालांकि, बुधवार को कोविड-19 के नए मामलों इजाफा होते हुए देखा गया है।

Web Title: India reports 30615 fresh COVID cases in the last 24 hours which is 11 percent higher than yesterday numbers

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे