देश में चौथे दिन कोरोना के सामने आए ढाई हजार से ज्यादा नए मामले, एक्टिव केस 15 हजार के पार
By मनाली रस्तोगी | Updated: April 23, 2022 09:38 IST2022-04-23T09:36:34+5:302022-04-23T09:38:08+5:30
भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस संक्रमण के 2,527 नए मामले सामने आए हैं। इस दौरान 1,656 लोग डिस्चार्ज हुए और 33 लोग की कोरोना से मौत हुई।

देश में चौथे दिन कोरोना के सामने आए ढाई हजार से ज्यादा नए मामले, एक्टिव केस 15 हजार के पार
नई दिल्ली: भारत में कोरोना वायरस संक्रमण के नए मामलों ने एक बार फिर रफ्तार पकड़ ली है। ऐसे में पिछले 24 घंटों में देश में कोविड-19 के 2,527 नए मामले सामने आए हैं, जिसके बाद कुल मामलों का आंकड़ा 4,30,54,952 हो गया है। इस दौरान 1,656 लोग कोरोना से ठीक हुए। ऐसे में कुल रिकवरी की संख्या 4,25,17,724 हो गई है।
India reports 2,527 new COVID19 cases today; Active cases rise to 15,079
— ANI (@ANI) April 23, 2022
The daily positivity rate stands at 0.56% pic.twitter.com/iIRQ7CBLzn
वहीं, पिछले 24 घंटों में 33 लोग की कोरोना से मौत हुई। इसके बाद मरने वालों का कुल आंकड़ा 5 लाख 22 हजार 149 हो गया है। फिलहाल देश में कोरोना संक्रमण दर 0.56 प्रतिशत है। इससे पहले शुक्रवार को भारत में एक दिन में कोविड-19 के 2,380 नए मामले सामने आने से देश में संक्रमित हो चुके लोगों की संख्या बढ़कर 4,30,49,974 हो गई थी। वहीं, संक्रमण से 56 और लोगों की मौत से मृतक संख्या बढ़कर 5,22,062 पर पहुंच गई थी।
बात देश की राजधानी दिल्ली की करें तो यहां शुक्रवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 1,042 नए मामले सामने आए। इस दौरान इससे दो लोगों की मृत्यु हो गई, जबकि संक्रमण दर 4।64 प्रतिशत रहा। वहीं, मिजोरम में बीते दिन 43 बच्चों समेत कम से कम 91 और लोगों की जांच में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई। इसके साथ ही राज्य में संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 2,26,590 हो गए। इस दौरान महामारी से किसी की मौत नहीं हुई।