कोविड-19 के नए मामलों में दर्ज की गई 14 फीसदी की कमी, 60 हजार से ज्यादा लोग हुए ठीक
By मनाली रस्तोगी | Updated: February 19, 2022 09:51 IST2022-02-19T09:50:32+5:302022-02-19T09:51:45+5:30
देश में 24 घंटों में कोविड के 22,270 नए मामले आए हैं जो कल की तुलना में 14% कम हैं। पिछले 24 घंटों में 60,298 लोग डिस्चार्ज और 325 लोगों की मृत्यु हुई है।

कोविड-19 के नए मामलों में दर्ज की गई 14 फीसदी की कमी, 60 हजार से ज्यादा लोग हुए ठीक
नई दिल्ली: भारत में कोरोना संक्रमण के पिछले 24 घंटों में 22,270 नए मामले सामने आए हैं, जोकि शुक्रवार के मुकाबले 14 फीसदी कम हैं। इस दौरान कोविड-19 से 60298 ठीक हुए हैं, जिसके बाद इस बीमारी से ठीक होने वाले कुल लोगों की संख्या 4,20,37,536 हो गई है। हालांकि, पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस से 325 लोगों की मौत हुई, जिसकी वजह से कुल मरने वालों का आंकड़ा 5 लाख 11 हजार 230 हो गया है।
India reports 22,270 fresh COVID cases (14% lower than yesterday), 60298 recoveries, and 325 deaths in the last 24 hours
— ANI (@ANI) February 19, 2022
Active case: 2,53,739
Daily positivity rate: 1.8%
Total recoveries: 4,20,37,536
Death toll: 5,11,230
Total vaccination: 175.03 crore doses pic.twitter.com/MXoCA4rgPK
वहीं, देश में अभी भी 2 लाख 53 हजार 739 सक्रिय मामले मौजूद हैं। शनिवार को दैनिक संक्रमण दर 1.8 फीसदी रहा, जो शुक्रवार के मुकाबले काफी कम है। फिलहाल, अब तक 175.03 करोड़ कोरोना वैक्सीन लगाई जा चुकी हैं। बता दें कि शुक्रवार को भारत में कोरोना संक्रमण के 25,920 नए मामले सामने आए थे, जोकि गुरुवार के मुकाबले 4,837 कम थे। ऐसे में देश में कोरोना के नए मामलों में आज गिरावट दर्ज की जा रही है।
वहीं, देश में कल 66,254 कोविड-19 से ठीक हुए थे, जिसके बाद इस बीमारी से कुल ठीक होने वाले मरीजों की संख्या 4,19,77,238 हो गई थी। हालांकि, शुक्रवार को 492 लोगों की कोरोना वायरस से मौत भी हुई थी। यही नहीं, देश में कल 2,92,092 सक्रिय मामले मौजूद थे, जबकि इस दौरान कुल वैक्सीनेशन का आंकड़ा 1,74,64,99,461 हो गया था। शुक्रवार को दैनिक पॉज़िटिविटी रेट भी 2.07 फीसदी था।