द्विपक्षीय कारोबार पर पाकिस्तान के रुख में बदलाव पर भारत ने टिप्पणी से किया इंकार

By भाषा | Updated: April 2, 2021 22:01 IST2021-04-02T22:01:25+5:302021-04-02T22:01:25+5:30

India refuses to comment on change in Pakistan's stance on bilateral trade | द्विपक्षीय कारोबार पर पाकिस्तान के रुख में बदलाव पर भारत ने टिप्पणी से किया इंकार

द्विपक्षीय कारोबार पर पाकिस्तान के रुख में बदलाव पर भारत ने टिप्पणी से किया इंकार

नयी दिल्ली, 2 अप्रैल भारत ने कपास और चीनी का सीमित आयात करने की योजना पर पाकिस्तान के रुख में बदलाव करने के मुद्दे पर टिप्पणी करने से शुक्रवार को इंकार कर दिया ।

इस बारे में पूछे जाने पर विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘ हमने इस बारे में खबरें देखी हैं । लेकिन स्पष्ट है कि यह सवाल पूछने के लिये हम सही पक्ष नहीं हैं।’’

उनसे पाकिस्तान के भारत से कपास और चीनी का आयात करने की योजना में बदलाव को लेकर सवाल किया गया था ।

गौरतलब है कि पाकिस्तानी मंत्रिमंडल ने बृहस्पतिवार को उच्चाधिकार प्राप्त समिति के भारत से कपास और चीनी आयात करने के प्रस्ताव को बृहस्पतिवार को खारिज कर दिया। विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने कहा कि रिश्ते तब तक सामान्य नहीं हो सकते जब तक भारत सरकार जम्मू कश्मीर का विशेष दर्जा रद्द करने के अपने फैसले को वापस नहीं ले लेती ।

यह फैसला पाकिस्तान के नए वित्त मंत्री हम्माद अजहर द्वारा बुधवार को की गई उस घोषणा के बाद आया, जिसमें उन्होंने अपनी अध्यक्षता में हुई ईसीसी की बैठक के बाद भारत से कपास और चीनी के आयात पर लगे करीब दो साल पुराने प्रतिबंध को वापस लेने की घोषणा की थी ।

यह पूछे जाने पर कि क्या विदेश मंत्री एस जयशंकर की हाल ही में दुशाम्बे में हार्ट ऑफ एशिया सम्मेलन से इतर अपने पाकिस्तानी समकक्ष से कोई बातचीत हुई, विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा कि उन्हें पाकिस्तानी शिष्टमंडल के साथ ऐसी किसी बातचीत की जानकारी नहीं है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: India refuses to comment on change in Pakistan's stance on bilateral trade

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे