भारत-पाकिस्तान के बीच DGMO स्तर की बातचीत, पाक ने लगाए आरोप तो मिला करारा जवाब

By कोमल बड़ोदेकर | Updated: April 27, 2018 22:44 IST2018-04-27T22:39:30+5:302018-04-27T22:44:04+5:30

भारत और पाकिस्तान के बीच शुक्रवार को सैन्य संचालन महानिदेशक (Director General of Military Operations) स्तर पर अनिर्धारित बातचीत हुई। दोनों ही देशों के बीच यह बातचीत 'हॉट लाइन' पर हुई।

India-Pakistan's Director General of Military Operations had an unscheduled 'hot line' DGMO security forces LOC firing | भारत-पाकिस्तान के बीच DGMO स्तर की बातचीत, पाक ने लगाए आरोप तो मिला करारा जवाब

भारत-पाकिस्तान के बीच DGMO स्तर की बातचीत, पाक ने लगाए आरोप तो मिला करारा जवाब

नई दिल्ली, 27 मार्च। भारत और पाकिस्तान के बीच शुक्रवार को सैन्य संचालन महानिदेशक (Director General of Military Operations) स्तर पर अनिर्धारित बातचीत हुई। दोनों ही देशों के बीच यह बातचीत 'हॉट लाइन' पर हुई। इस दौरान पाकिस्तान के डीजीएमओ (DGMO) ने भारतीय सेना की कार्रवाई पर सवाल उठाते हुए कहा कि उसने बिना उकसावे के फायरिंग की है। जिसमें उसमें खासा नुकसान हुआ है।

वहीं पाकिस्तान के इन आरोपों का खंडन करते हुए भारत के डीजीएमओ ने पाकिस्तान को दो टूक कहा कि भारतीय सेना की ओर से की फायरिंग जवाबी फायरिंग थी जो पाकिस्तान की ओर से लाइन ऑफ कंट्रोल पर भारतीय जवानों को उकसाने के लिए की गई फायरिंग थी।  



इतना ही नहीं इसके बाद भारतीय डीजीएमओ ने कहा कि भारतीय सेना उस फायरिंग का जवाब दे रही थी जो पाकिस्तान आर्मी द्वारा समर्थित आतंकवादियों की ओर से की जा रही फायरिंग थी। 

बता दें कि इससे पहले भारत-पाक सीमा पर बढ़ रहे  तनाव को कम करने के लिए भारत और पाकिस्तान के बीच डीजीएमओ  (सैन्य आपरेशन, महानिदेशक) स्तर की बात चीत की संभावना जताई जा रही थी। नियंत्रण रेखा और कामकाजी सीमा पर ताजा विश्वास बहाली उपायों के जरिये तनाव कम करने के लिए पाकिस्तान डीजीएमओ स्तर की बातचीत के प्रस्ताव पर बीते कई दिनों से विचार कर रहा था। 

Web Title: India-Pakistan's Director General of Military Operations had an unscheduled 'hot line' DGMO security forces LOC firing

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे