India Pakistan Conflict: पहलगाम में निर्दोष लोगों से 'धर्म' पूछकर हत्या की, राजनाथ सिंह बोले-हमने आतंकवादियों को 'कर्म' देखकर मारा, छाती पर चोट, देखें वीडियो
By सतीश कुमार सिंह | Updated: May 15, 2025 14:06 IST2025-05-15T13:55:36+5:302025-05-15T14:06:55+5:30
India Pakistan Conflict: दुनिया जानती है कि हमारे बलों का निशाना अचूक है। जब वे निशाना साधते हैं, तो उसे बनाए रखने का काम दुश्मनों पर छोड़ देते हैं।

photo-ani
India Pakistan Conflict: जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने पाकिस्तान पर हमला बोला। सिंह ने कहा कि आतंकवादियों ने पहलगाम में निर्दोष लोगों से उनका 'धर्म' पूछकर उनकी हत्या की। उसके बाद आपने जो जवाब दिया, उसे पूरी दुनिया ने देखा। हमने आतंकवादियों को उनके 'कर्म' देखकर मारा। उन्होंने निर्दोष लोगों को उनके 'धर्म' को देखकर मारा, यह पाकिस्तान का 'कर्म' था। हमने उनके 'कर्म' को देखकर उनका सफाया किया, यह हमारा 'भारतीय धर्म' है। ऑपरेशन सिंदूर की सफलता ने पाकिस्तान में छिपे आतंकी संगठनों और उनके आकाओं को यह स्पष्ट कर दिया है कि वे खुद को कहीं भी सुरक्षित न समझें। वे अब भारतीय सशस्त्र बलों के निशाने पर हैं। दुनिया जानती है कि हमारे बलों का निशाना अचूक है। जब वे निशाना साधते हैं, तो उसे बनाए रखने का काम दुश्मनों पर छोड़ देते हैं।
#WATCH | Srinagar, J&K: Defence Minister Rajnath Singh says, "The success of #OperationSindoor has made it clear to the terrorist organisations hiding in Pakistan and their masterminds that they should not consider themselves safe anywhere. They are now the target of Indian Armed… pic.twitter.com/keEfycpK5Q
— ANI (@ANI) May 15, 2025
Defence Minister Rajanth Singh interacts with soldiers in Srinagar; lauds their bravery
— ANI Digital (@ani_digital) May 15, 2025
Read @ANI Story | https://t.co/JldawY9mLT#RahulGandhi#Srinagar#JammuKashmir#soldierspic.twitter.com/2mOIPa4yzv
आतंकवाद के खिलाफ भारत का संकल्प कितना मजबूत है, इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि हमने उनके परमाणु ब्लैकमेल की परवाह नहीं की। पूरी दुनिया ने देखा कि कैसे पाकिस्तान ने गैर-जिम्मेदाराना तरीके से कई बार भारत को परमाणु ब्लैकमेल किया। सिंह बृहस्पतिवार को जम्मू कश्मीर में समग्र सुरक्षा परिदृश्य और सशस्त्र बलों की युद्ध संबंधी तैयारियों की समीक्षा के लिए यहां पहुंचे और उन्होंने कहा कि ‘ऑपरेशन सिंदूर’ से पाकिस्तान की छाती पर चोट पहुंचाई गई है जिसका इलाज उसके आतंकियों को पनाह देना बंद करने से ही संभव है।
#WATCH | Srinagar, J&K: Defence Minister Rajnath Singh says, "Terrorists killed innocent people in Pahalgam by asking their 'dharma' (religion they follow). The entire world saw the reply you gave after that...We killed terrorists by looking at their 'karma' (deeds). They killed… pic.twitter.com/c3K2mUl99P
— ANI (@ANI) May 15, 2025
पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकी हमले के जवाब में भारत द्वारा पाकिस्तान और उसके कब्जे वाले कश्मीर में आतंकियों तथा उनके ठिकानों को निशाना बना कर ‘ऑपरेशन सिंदूर’ शुरू किए जाने के बाद से यह सिंह की केंद्र शासित प्रदेश की पहली यात्रा है। सिंह ने इस अवसर पर जवानों को संबोधित करते हुए कहा, ‘‘भारत कभी युद्ध का पक्षधर नहीं रहा, लेकिन जब हमारी संप्रभुता पर हमला होगा तो हम जवाब देंगे।’’ उन्होंने कहा कि आतंकवाद को लेकर भारत के साथ धोखाधड़ी के लिए पाकिस्तान भारी कीमत चुका रहा है और अगर आतंकवाद जारी रहा तो यह कीमत बढ़ती जाएगी।
सिंह ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ को आतंकवाद के खिलाफ भारत की सबसे बड़ी कार्रवाई करार देते हुए कहा कि भारत ने पूरी दुनिया को साफ बता दिया है कि हम आतंकवाद के खिलाफ किसी भी हद तक जा सकते हैं। उन्होंने कहा कि ‘ऑपरेशन सिंदूर’ में पाकिस्तान की छाती पर चोट पहुंचाई गई और उसके जख्मों का एकमात्र इलाज आतंकी संगठनों को पनाह देना बंद करना तथा अपनी जमीन का इस्तेमाल भारत के खिलाफ नहीं होने देना ही है। सिंह ने कहा कि ‘ऑपरेशन सिंदूर’ ने आतंकी संगठनों और पाकिस्तान में उनके आकाओं को साफ बता दिया कि उन्हें खुद को कहीं भी सुरक्षित नहीं मानना चाहिए।
रक्षा मंत्री ने कहा कि भारत पिछले 35-40 साल से सीमापार आतंकवाद का सामना करता रहा है। उन्होंने कहा कि पहलगाम हमले को अंजाम देकर भारत के मस्तक को चोट पहुंचाने और देश की सामाजिक एकता को नुकसान पहुंचाने की कोशिश की गई। सिंह ने कहा कि पाकिस्तान ने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी से कहा था कि भारत में अब और आतंकवाद नहीं फैलाया जाएगा।
लेकिन उसने भारत के साथ धोखा किया और आज भी धोखेबाजी कर रहा है। रक्षा मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आतंकवाद के खिलाफ भारत की नीति को स्पष्ट रूप से पुन: रेखांकित किया है, जिसमें कहा गया है कि किसी भी आतंकवादी हमले को युद्ध की कार्रवाई माना जाएगा। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान में छिपे आतंकी और उनके आका अब भारतीय बलों के निशाने पर हैं।