पाक में मिसाइल गिरने को राजनाथ सिंह ने बताया खेदजनक, कहा- उच्च स्तरीय जांच के आदेश दिए गए
By विशाल कुमार | Updated: March 15, 2022 11:45 IST2022-03-15T11:43:40+5:302022-03-15T11:45:57+5:30
भारत सरकार ने गत शुक्रवार को कहा था कि दो दिन पहले गलती से एक मिसाइल चल गई थी, जो पाकिस्तान में गिरी और यह ‘‘खेदजनक’’ घटना नियमित रख रखाव के दौरान एक तकनीकी खराबी के कारण हुई थी।

पाक में मिसाइल गिरने को राजनाथ सिंह ने बताया खेदजनक, कहा- उच्च स्तरीय जांच के आदेश दिए गए
नई दिल्ली: बीते 9 मार्च को गलती से एक मिसाइलपाकिस्तान में फायरिंग पर संसद में आज एक बयान रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने मंगलवार को सदन को आश्वासन दिया कि मिसाइल प्रणाली बहुत विश्वसनीय और सुरक्षित है।
बता दें कि, भारत सरकार ने गत शुक्रवार को कहा था कि दो दिन पहले गलती से एक मिसाइल चल गई थी, जो पाकिस्तान में गिरी और यह ‘‘खेदजनक’’ घटना नियमित रख रखाव के दौरान एक तकनीकी खराबी के कारण हुई थी।
राज्यसभा में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि मैं इस सदन को 9 मार्च, 2022 को हुई एक घटना के बारे में बताना चाहता हूं। यह निरीक्षण के दौरान एक आकस्मिक मिसाइल रिलीज से संबंधित है। मिसाइल यूनिट के नियमित रखरखाव और निरीक्षण के दौरान शाम करीब 7 बजे एक मिसाइल गलती से छूट गई।
उन्होंने कहा कि बाद में पता चला कि मिसाइल पाकिस्तान के इलाके में गिरी थी। घटना खेदजनक है। लेकिन राहत की बात यह रही कि कोई नुकसान नहीं हुआ। मैं सदन को सूचित करना चाहता हूं कि सरकार ने इस मामले को बहुत गंभीरता से लिया है और उच्च स्तरीय जांच के लिए आधिकारिक आदेश दिए गए हैं।
सिंह ने कहा कि घटना के सही कारणों का पता जांच से ही चल पाएगा। मैं यह भी कहना चाहूंगा कि इस घटना के संदर्भ में संचालन, रखरखाव और निरीक्षण की मानक संचालन प्रक्रियाओं की भी समीक्षा की जा रही है।
उन्होंने कहा कि हम अपने हथियार प्रणाली की सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हैं। इस संदर्भ में यदि कोई कमी पाई जाती है तो उसे तत्काल दूर किया जाएगा। मैं सदन को आश्वस्त करना चाहता हूं कि हमारी मिसाइल प्रणाली अत्यधिक विश्वसनीय और सुरक्षित है। हमारी सुरक्षा प्रक्रिया और प्रोटोकॉल उच्च स्तर के हैं।
इस मामले पर अमेरिका ने कहा है कि हाल में भारत की ओर से पाकिस्तान में गिरी मिसाइल के दुर्घटनावश चलने के अलावा अन्य कोई कारण नजर नहीं आता है।