Weather Update: उत्तर पश्चिमी भारत में लू का प्रकोप जारी, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

By मनाली रस्तोगी | Published: April 28, 2022 02:21 PM2022-04-28T14:21:52+5:302022-04-28T14:23:56+5:30

भारत मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार अगले पांच दिनों के दौरान उत्तर-पश्चिम और मध्य भारत में हीटवेव यानी लू की स्थिति बनी रहेगी. यही नहीं, पूर्वी भारत में अगले तीन दिनों के दौरान लू की स्थिति बनी रहेगी.

India Meteorological Department issued Heatwave alert in Northwest India | Weather Update: उत्तर पश्चिमी भारत में लू का प्रकोप जारी, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

Weather Update: उत्तर पश्चिमी भारत में लू का प्रकोप जारी, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

Highlightsउत्तर और उत्तर पश्चिम भारत में लू का प्रकोप जारी है.पूर्वोत्तर भारत में बारिश और गरज के साथ बिजली व तेज हवाएं चलने की संभावना भी है.

नई दिल्ली: उत्तर और उत्तर पश्चिम भारत में लू का प्रकोप जारी है. देश के इन क्षेत्रों में अधिकतम तापमान फिर से बढ़ने की संभावना है. भारत मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार अगले पांच दिनों के दौरान उत्तर-पश्चिम और मध्य भारत में और अगले तीन दिनों के दौरान पूर्वी भारत में हीटवेव यानी लू की स्थिति बनी रहेगी. यही नहीं, पूर्वोत्तर भारत में बारिश और गरज के साथ बिजली व तेज हवाएं चलने की संभावना भी है. विभाग के अनुसार फिलहाल हालात में बहुत ज्यादा बदलाव की भी संभावना नहीं है और अप्रैल के आखिर तक स्थिति ऐसी ही बनी रहेगी. 

मार्च आमतौर पर मौसम के बदलाव के महीने के तौर पर देखा जाता है पर इस साल मार्च में ही दो हीट वेब देखी गई. इस साल पहली हीट वेब 11 मार्च से 19 मार्च तक रही. वहीं, दूसरी हीट वेब 27 मार्च से शुरू हुई जो 12 अप्रैल को खत्म हुई. ऐसे ही एक और हीट वेब 17 अप्रैल से शुरू होकर 20 अप्रैल तक चली. देश में मंगलवार को कुछ सबसे गर्म शहर बाड़मेर (45.1 डिग्री सेल्सियस), ब्रह्मपुरी (44.7 डिग्री सेल्सियस), राजगढ़ (44.6), अकोला (44.5), जैसलमेर और वर्धा (44.4), बीकानेर (44.1) , कांडला (43.8), जमशेदपुर (43.6) और वाराणसी (43.4) जैसे शहर रहे.

यही नहीं, राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में बुधवार को ज्यादातर इलाकों में अधिकतम तापमान में दो से तीन डिग्री सेल्सियस की वृद्धि देखी गई. बताते चलें कि राजधानी में 21 अप्रैल 2017 को अधिकतम तापमान 43.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था. अप्रैल में रिकॉर्ड अधिकतम तापमान 29 अप्रैल 1941 को 45.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था. वहीं, बढ़ती गर्मी को देखते हुए मौसम विभाग ने राष्ट्रीय राजधानी में शुक्रवार से से लू चलने का येलो अलर्ट जारी किया. शहर में इस साल अप्रैल में आठ दिन लू चली जो 2010 के बाद से सबसे अधिक है. 

Web Title: India Meteorological Department issued Heatwave alert in Northwest India

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे