भारत, एशिया का गुरूत्व केंद्र है : जापान के रक्षा उपमंत्री ने कहा

By भाषा | Updated: December 25, 2020 20:49 IST2020-12-25T20:49:37+5:302020-12-25T20:49:37+5:30

India is Asia's center of gravity: Deputy Defense Minister of Japan said | भारत, एशिया का गुरूत्व केंद्र है : जापान के रक्षा उपमंत्री ने कहा

भारत, एशिया का गुरूत्व केंद्र है : जापान के रक्षा उपमंत्री ने कहा

नयी दिल्ली, 25 दिसंबर जापान के रक्षा उपमंत्री यासुहीदे नाकायामा ने भारत को ‘एशिया का गुरूत्व केंद्र’करार देते हुए कहा है कि उनका देश भारत को ‘चार देशों के गठबंधन क्वाड’को लेकर और ‘प्रतिबद्ध’ देखना चाहता है ।

न्यूज चैनल वियोन को साक्षात्कार में नाकायामा ने इलाके में महत्वपूर्ण नौवहन क्षेत्र में चीनी सेना की आक्रामकता के कारण उत्पन्न चुनौतियों के बढ़ने को लेकर भी चिंता व्यक्त की । उन्होंने कहा कि यह जरूरी है कि इस स्थिति से निपटने के लिये समान विचार वाले देश अपना सहयोग बढ़ायें ।

नाकायामा ने कहा कि जापान, भारत, अमेरिका और आस्ट्रेलिया लोकतांत्रिक व्यवस्था और मुक्त एवं खुले हिन्द प्रशांत क्षेत्र के महत्व को समझते हैं और उम्मीद करते हैं कि भविष्य में ‘क्वाड’ महत्वपूर्ण समूह के रूप में उभरेगा ।

गौरतलब है कि क्वाड समूह में जापान, भारत, अमेरिका और आस्ट्रेलिया शामिल हैं ।

चैनल की ओर से जारी साक्षात्कार संबंधी बयान के अनुसार, जापान के रक्षा उपमंत्री ने कहा, ‘‘ मैं व्यक्तिगत रूप से भारत के रूख को जानता हूं और मैं व्यक्तिगत रूप से भारत से मुक्त एवं खुले हिन्द प्रशांत क्षेत्र की सुरक्षा के लिये अधिक प्रतिबद्ध होने का आग्रह करता हूं ।’’

उन्होंने कहा, ‘‘ हम मजबूत भारत देखना चाहते हैं । भारत एशिया का गुरूत्व केंद्र है और यह काफी महत्वपूर्ण है । हम भारत से प्रेम करते हैं और भारत को क्वाड के प्रति अधिक प्रतिबद्ध देखना चाहते हैं । ’’

कोरोना वायरस को लेकर एक सवाल के जवाब में नाकायामा ने कहा कि चीनी सरकार और विश्व स्वास्थ्य संगठन को इसके बारे में दुनिया को बताना है ।

भारत के साथ वास्तविक नियंत्रण रेखा पर चीनी सेना के उकसावे के बारे में एक प्रश्न के जवाब में नाकायामा ने कहा कि जापान चाहता है कि दोनों देश इस क्षेत्र में स्थिति को सामान्य बनाएं, साथ ही सुझाया कि तोक्यो इस मामले में मध्य मार्ग पसंद करता है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: India is Asia's center of gravity: Deputy Defense Minister of Japan said

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे