लाइव न्यूज़ :

PoK दौरे को लेकर भारत ने OIC चीफ पर साधा निशाना, विदेश मंत्रालय ने कही ये बात

By मनाली रस्तोगी | Updated: December 13, 2022 10:57 IST

भारत ने जोर देकर कहा कि ओआईसी के पास जम्मू और कश्मीर से संबंधित मामलों पर टिप्पणी करने का कोई अधिकार नहीं है, जो भारत का अभिन्न और अविभाज्य हिस्सा है।

Open in App
ठळक मुद्देविदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने कहा कि जम्मू-कश्मीर से संबंधित मामलों में ओआईसी का कोई हस्तक्षेप नहीं है।बागची ने कहा कि ओआईसी और उसके महासचिव द्वारा भारत के आंतरिक मामलों में हस्तक्षेप और दखल देने का कोई भी प्रयास पूरी तरह से अस्वीकार्य है।

नई दिल्ली: भारत ने मंगलवार को इस्लामिक सहयोग संगठन के महासचिव हिसैन ब्राहिम ताहा की पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) की यात्रा और उनकी पाकिस्तान यात्रा के दौरान जम्मू-कश्मीर पर उनकी टिप्पणियों की कड़ी निंदा की। ताहा के पीओके के दौरे पर मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने कहा कि जम्मू-कश्मीर से संबंधित मामलों में ओआईसी का कोई हस्तक्षेप नहीं है।

बागची ने कहा, "मैं दोहराता हूं कि जम्मू-कश्मीर से संबंधित मामलों में ओआईसी का कोई अधिकार नहीं है, जो भारत का अभिन्न और अविच्छेद्य अंग है। ओआईसी और उसके महासचिव द्वारा भारत के आंतरिक मामलों में हस्तक्षेप और दखल देने का कोई भी प्रयास पूरी तरह से अस्वीकार्य है।" 

मंत्रालय ने बड़े पैमाने पर मुस्लिम-बहुल देशों के 57 सदस्यीय समूह पर निशाना साधते हुए कहा कि ओआईसी पहले ही सांप्रदायिक, पक्षपातपूर्ण और मुद्दों पर तथ्यात्मक रूप से गलत दृष्टिकोण अपनाकर अपनी विश्वसनीयता खो चुका है। 

बागची ने कहा, "उसका महासचिव दुर्भाग्य से पाकिस्तान का मुखपत्र बन गया है। हमें उम्मीद है कि वह भारत में, खासकर जम्मू-कश्मीर में सीमा पार आतंकवाद को बढ़ावा देने के पाकिस्तान के नापाक एजेंडे को आगे बढ़ाने में भागीदार बनने से परहेज करेगा।" ओआईसी प्रमुख ने कहा कि समूह कश्मीर मुद्दे पर पाकिस्तान और भारत के बीच चर्चा का एक चैनल खोजने की योजना पर काम कर रहा है।

ताहा ने रविवार को मुजफ्फराबाद में मीडिया को बताया, "मुझे लगता है कि सबसे महत्वपूर्ण बात हितधारकों [भारत और पाकिस्तान] के बीच चर्चा के चैनल को खोजना है और हम पाकिस्तानी सरकार और अन्य सदस्य देशों के सहयोग से इस संबंध में कार्य योजना पर काम कर रहे हैं।" 

इससे पहले ताहा के नेतृत्व में पांच सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल चकोठी सेक्टर गया, जहां उसे एक सैन्य कमांडर ने नियंत्रण रेखा (एलओसी) की स्थिति के बारे में जानकारी दी। विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो जरदारी के निमंत्रण पर ओआईसी प्रतिनिधिमंडल 10-12 दिसंबर के दौरे पर था।

टॅग्स :Arindam BagchiभारतIndia
Open in App

संबंधित खबरें

भारतPutin Visit India: भारत का दौरा पूरा कर रूस लौटे पुतिन, जानें दो दिवसीय दौरे में क्या कुछ रहा खास

भारत‘पहलगाम से क्रोकस सिटी हॉल तक’: PM मोदी और पुतिन ने मिलकर आतंकवाद, व्यापार और भारत-रूस दोस्ती पर बात की

विश्वपाकिस्तान: सिंध प्रांत में स्कूली छात्राओं पर धर्मांतरण का दबाव बनाने का आरोप, जांच शुरू

भारतPutin India Visit: एयरपोर्ट पर पीएम मोदी ने गले लगाकर किया रूसी राष्ट्रपति पुतिन का स्वागत, एक ही कार में हुए रवाना, देखें तस्वीरें

बॉलीवुड चुस्कीDhurandhar: फिल्म में दानिश पंडोर निभा रहे हैं उज़ैर बलूच का किरदार, कराची का खूंखार गैंगस्टर जो कटे हुए सिरों से खेलता था फुटबॉल, देखें उसकी हैवानियत

भारत अधिक खबरें

भारतMahaparinirvan Diwas 2025: कहां से आया 'जय भीम' का नारा? जिसने दलित समाज में भरा नया जोश

भारतMahaparinirvan Diwas 2025: आज भी मिलिंद कॉलेज में संरक्षित है आंबेडकर की विरासत, जानें

भारतडॉ. आंबेडकर की पुण्यतिथि आज, पीएम मोदी समेत नेताओं ने दी श्रद्धांजलि

भारतIndiGo Crisis: लगातार फ्लाइट्स कैंसिल कर रहा इंडिगो, फिर कैसे बुक हो रहे टिकट, जानें

भारतIndigo Crisis: इंडिगो की उड़ानें रद्द होने के बीच रेलवे का बड़ा फैसला, यात्रियों के लिए 37 ट्रेनों में 116 कोच जोड़े गए