भारत ने कुछ अन्य देशों की तरह यात्रा प्रतिबंध नहीं लगाए हैं: विदेश मंत्रालय

By भाषा | Updated: December 2, 2021 22:51 IST2021-12-02T22:51:09+5:302021-12-02T22:51:09+5:30

India has not imposed travel restrictions like some other countries: MEA | भारत ने कुछ अन्य देशों की तरह यात्रा प्रतिबंध नहीं लगाए हैं: विदेश मंत्रालय

भारत ने कुछ अन्य देशों की तरह यात्रा प्रतिबंध नहीं लगाए हैं: विदेश मंत्रालय

नयी दिल्ली, दो दिसंबर विदेश मंत्रालय ने बृहस्पतिवार को कहा कि भारत ने कुछ अन्य देशों की तरह कोई यात्रा प्रतिबंध नहीं लगाया है, जिन्होंने उन क्षेत्रों या देशों से उड़ानें रोक दी हैं जहां कोविड-19 के नये स्वरूप ओमीक्रोन के मामले सामने आये हैं।

मंत्रालय ने कहा कि लेकिन उन लोगों के लिए निगरानी तंत्र और प्रोटोकॉल को बढ़ा दिया गया है जो ‘जोखिम वाले देशों’ से आ रहे हैं।

भारत की 'जोखिम वाले देशों’ की सूची और ओमीक्रोन खतरे के बारे में पूछे जाने पर, विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने कहा कि यह एक उभरती स्थिति है। उन्होंने कहा कि ‘जोखिम वाली देशों’ सूची में 11 प्रविष्टियां थीं और पहली ब्रिटेन सहित यूरोपीय देशों की थीं और इसलिए, सूची में देशों की कुल संख्या बहुत अधिक थी।

बागची ने कहा कि सूची भारत के स्वास्थ्य नियामक अधिकारियों के साक्ष्य के आधार पर ‘‘तकनीकी निर्णय’’ का नतीजा थी।

ब्रिटेन, दक्षिण अफ्रीका, ब्राजील, बोत्सवाना, चीन, मॉरीशस, न्यूजीलैंड, जिम्बाब्वे, सिंगापुर, हांगकांग और इजराइल 'जोखिम वाले देशों’ की सूची में शामिल हैं।

बागची ने कहा कि सूची ओमीक्रोन से पहले मौजूद थी इसलिए इसे ‘‘एक ओमीक्रोन सूची’’ नहीं कहा जा सकता है।

जब उनसे पूछा गया कि क्या किसी देश ने भारत के साथ उस सूची में होने का मामला उठाया था, तो उन्होंने कहा, ‘‘मुझे इस बात की जानकारी नहीं है कि किसी देश ने इस तथ्य को उठाया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: India has not imposed travel restrictions like some other countries: MEA

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे