अमेरिकी में किसी भी दल की सरकार हो भारत को समर्थन हमेशा मिलता रहा है : विदेश मंत्रालय

By भाषा | Updated: December 12, 2020 01:39 IST2020-12-12T01:39:15+5:302020-12-12T01:39:15+5:30

India has always been supported by any party in the US: External Affairs Ministry | अमेरिकी में किसी भी दल की सरकार हो भारत को समर्थन हमेशा मिलता रहा है : विदेश मंत्रालय

अमेरिकी में किसी भी दल की सरकार हो भारत को समर्थन हमेशा मिलता रहा है : विदेश मंत्रालय

नयी दिल्ली, 11 दिसंबर विदेश मंत्रालय ने शुक्रवार को कहा कि रणनीतिक संबंधों को मजबूत करने और वैश्विक चुनौतियों का हल करने पर भारत को अमेरिका के दोनों दलों का हमेशा से समर्थन मिलता रहा है।

यह पूछे जाने पर कि अमेरिका के नव निर्वाचित राष्ट्रपति जो बाइडन की नवगठित टीम के साथ क्या भारत संपर्क में है, विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अनुराग श्रीवास्ताव ने यह बात कही।

श्रीवास्तव ने ऑनलाइन संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘‘आपने नवनिर्वाचित राष्ट्रपति बाइडन के साथ प्रधानमंत्री (नरेंद्र मोदी) की बातचीत के बाद जारी प्रेस बयान को देखा होगा, जिसमें कहा गया है कि वह भारत-अमेरिका के संबंधों को और प्रगाढ़ करने के लिए उनके साथ मिलकर काम करने को उत्सुक हैं।’’

उन्होंने कहा, ‘‘जैसा कि आपको पता है कि भारत के साथ रणनीतिक साझेदारी को मजबूत करने और वैश्विक चुनौतियों के हल के लिए साथ मिलकर काम करने को लेकर अमेरिका के दोनों दलों का समर्थन मिलता रहा है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: India has always been supported by any party in the US: External Affairs Ministry

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे