देश को मिली पहली स्वदेशी कोरोना वैक्सीन, भारत बायोटेक की कोवैक्सीन को मिली मंजूरी
By स्वाति सिंह | Updated: January 2, 2021 19:13 IST2021-01-02T19:06:40+5:302021-01-02T19:13:27+5:30
केंद्रीय औषध मानक नियंत्रण संगठन (सीडीएससीओ) की कोविड-19 संबंधी एक विशेषज्ञ समिति ने शनिवार को भारत बायटेक के कोरोना वायरस रोधी टीके कोवैक्सीन के भारत में सीमित आपात इस्तेमाल के लिए मंजूरी देने की सिफारिश की जो कुछ नियामक प्रावधानों पर निर्भर करेगी।

स्वास्थय मंत्री हर्षवर्धन सिंह ने 2 जनवरी से वैक्सीन के ड्राई रन के संकेत दिए थे।
नई दिल्ली:कोरोना वायरस वैक्सीन को लेकर अच्छी खबर सामने आई है। दरअसल, भारत को पहली स्वदेशी कोरोना वैक्सीन मिली है। भारत बायोटेक की कोवैक्सीन को भी मंजूरी मिल गई है। देश में कोरोना वैक्सीन के इस्तेमाल को अनुमति देने के लिए स्वास्थ्य मंत्रालय की बैठक चल रही है। इस बैठक में सीरम इंस्टीट्यूट के वैक्सीन को अंतिम मंजूरी दी गई है।
इससे पहले सीरम इंस्टीट्यूट की वैक्सीन कोविडशील्ड को मंजूरी मिल गई थी। कोविशील्ड के आपात इस्तेमाल की मंजूरी दे दी गई। इसके लिए ड्रग कंट्रोलर को आपात इस्तेमाल के लिए सिफारिश भेजी गई है। बता दें कि स्वास्थय मंत्री हर्षवर्धन सिंह ने 2 जनवरी से वैक्सीन के ड्राई रन के संकेत दिए थे।
आधिकारिक सूत्रों ने यह जानकारी दी है। इससे एक दिन पहले शुक्रवार को सीडीएससीओ ने ऑक्सफोर्ड के कोरोना वैक्सीन 'कोविशील्ड' के इमरजेंसी इस्तेमाल के लिए सिफारिश की थी। अब ड्रग कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया (DCGI) दोनों वैक्सीन को अंतिम मंजूरी देगा।