भारत ने टीका खोजने और उत्पादित करने की क्षमता प्रदर्शित की: डब्ल्यूएचओ की मुख्य वैज्ञानिक

By भाषा | Updated: March 2, 2021 16:21 IST2021-03-02T16:21:26+5:302021-03-02T16:21:26+5:30

India demonstrated its ability to find and produce vaccines: Chief Scientist of WHO | भारत ने टीका खोजने और उत्पादित करने की क्षमता प्रदर्शित की: डब्ल्यूएचओ की मुख्य वैज्ञानिक

भारत ने टीका खोजने और उत्पादित करने की क्षमता प्रदर्शित की: डब्ल्यूएचओ की मुख्य वैज्ञानिक

नयी दिल्ली, दो मार्च विश्व स्वास्थ्य संगठन (डल्ब्यूएचओ) की मुख्य वैज्ञानिक सौम्या स्वामीनाथ ने सोमवार को कहा कि जब कोरोना वायरस टीके का सवाल आया तो भारत ने वैश्विक उत्पादक और अविष्कार की क्षमता का प्रदर्शन किया।

उन्होंने सोमवार को ‘ग्लोबल बायो-इंडिया-2021’में भाग लेते हुए कहा कि कोरोना वायरस महामारी के खिलाफ लड़ाई अहम मोड़ पर है क्योंकि अब अचानक से मामले बढ़ गए हैं, खासतौर पर यूरोप एवं अमेरिका में।

सौम्या ने रेखांकित किया कि अभी अनिश्चितता बनी हुई है, खासतौर पर वायरस के नए प्रकारों के आने से।

उन्होंने कहा, ‘‘भारत ने वैश्विक स्तर पर उत्पादन की क्षमता प्रदर्शित की और जब टीके के विकास का सवाल आया तो अविष्कारक के तौर पर भी क्षमता दिखाई। टीके के असर को लेकर अध्ययन की असीम संभावनाएं है जिसे समन्वय के आधार पर करने की जरूरत है।’’

उल्लेखनीय है कि भारत में 30 टीकों को विकसित करने का काम विभिन्न चरणों में चल रहा है। कोवैक्सीन स्वदेशी टीका है जिसे भारत बायोटेक ने विकसित किया है जबकि कोविशील्ड का विकास ऑक्सफोर्ड-एस्ट्राजेनेका ने किया है लेकिन सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया इनका उत्पादन कर रहा है और दोनों टीकों का इस्तेमाल भारत में शुरू हो चुका है।

तीन दिवसीय ग्लोबल बायो-इंडिया 2021 का उद्घाटन केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री एवं विज्ञान व प्रौद्योगिकी मंत्री हर्षवर्धन ने सोमवार को किया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: India demonstrated its ability to find and produce vaccines: Chief Scientist of WHO

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे