बड़ी उपलब्धि, भारत ने कोविड टीकाकरण में 100 करोड़ डोज का आंकड़ा पार किया
By विनीत कुमार | Updated: October 21, 2021 10:27 IST2021-10-21T09:56:34+5:302021-10-21T10:27:02+5:30
India one billion COVID19 vaccinations mark: भारत ने कोरोना टीके के 100 करोड़ डोज देने के आंकड़े को पार कर लिया है। देश में करीब 75 प्रतिशत वयस्कों को टीके की कम से कम एक खुराक लग चुकी है।

भारत ने कोविड टीकाकरण में 100 करोड़ डोज का आंकड़ा पार किया
नई दिल्ली: भारत में कोविड-19 से बचाव के लिए देश में जारी टीकाकरण के तहत दी गई खुराकों की संख्या 100 करोड़ के पार पहुंच गई है। भारत ने गुरुवार को ये उपलब्धि हासिल की। भारत में टीकाकरण के तहत 100 करोड़ खुराक दिए जाने का जश्न मनाने के लिए कई कार्यक्रमों की योजना बनाई गई है।
देश में बहरहाल इस तरह करीब 75 प्रतिशत वयस्कों को टीके की कम से कम एक खुराक लग चुकी है जबकि 31 प्रतिशत आबादी को दोनों खुराक लग चुकी है। भारत में 16 जनवरी से कोरोना वैक्सीन देने की शुरुआत हुई थी।
भारत में सबसे पहले इसे फ्रंटलाइन वर्कर्स को दिया गया। इसके बाद 60 की उम्र से ज्यादा और फिर 45 साल की उम्र से ज्यादा के लिए टीकाकरण कार्यक्रम शुरू हुआ था। फिलहाल देश में 18 साल से अधिक के सभी लोगों को कोवि़ड का टीका लगाने का मिशन जारी है।
स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने 100 करोड़ टीके के डोज पर बधाई देते हुए ट्वीट किया कि ये ये दूरदर्शी प्रधानमंत्री के समर्थ नेतृत्व का प्रतिफल है।
बधाई हो भारत!
— Dr Mansukh Mandaviya (@mansukhmandviya) October 21, 2021
दूरदर्शी प्रधानमंत्री श्री @NarendraModi जी के समर्थ नेतृत्व का यह प्रतिफल है।#VaccineCenturypic.twitter.com/11HCWNpFan
बता दें कि अभी तक भारत के अलावा केवल चीन ही ऐसा देश है, जहां 100 करोड़ से अधिक टीके की खुराक दी गई है। दरअसल चीन की आबादी भी एक अरब से अधिक है। चीन ने जून में टीके की 1 बिलियन खुराक का आंकड़ा पार किया था।
100 करोड़ खुराक की उपलब्धि पर जश्न
भारत में कोरोना टीके की 100 करोड़ खुराक पर आयोजित कार्यक्रम के तहत आज लाल किले पर देश में सबसे बड़े खादी के तिरंगे को प्रदर्शित किया जाएगा। इसका वजन करीब 1400 किलोग्रम है और ये 225 फीट लंबा सहित 150 फीट चौड़ा है। ये तिरंगा 2 अक्टूबर को भी गांधी जयंती के मौके पर लेह में फहराया गया था।
साथ ही इस अवसर पर मांडविया लाल किले से गायक कैलाश खेर का गीत और ऑडियो-विजुअल फिल्म जारी करेंगे। इसेक अलावा 100 करोड़ खुराक लगाने की उपलब्धि की घोषणा विमानों, पोतों, मेट्रो और रेलवे स्टेशनों पर की जाएगी। यह उपलब्धि प्राप्त करने की खुशी शहर में केंद्र सरकार के अस्पतालों में भी मनाई जाएगी।
मांडविया ने बुधवार को कहा था, ‘टीके की 100 करोड़ खुराक लगाने के बाद हम मिशन के तहत सुनिश्चित करेंगे कि जिन्हें पहली खुराक लग चुकी हैं उन्हें दूसरी खुराक भी लगे ताकि कोविड-19 से उनकी सुरक्षा सुनिश्चित हो सके।’