Coronavirus: भारत में कोरोना से मरने वालों की संख्या एक लाख के करीब पहुंची, पिछले 24 घंटे में 81 हजार नए मामले
By विनीत कुमार | Updated: October 2, 2020 09:43 IST2020-10-02T09:36:10+5:302020-10-02T09:43:33+5:30
Coronavirus Update: भारत में कोरोना से मरने वालों की संख्या अब एक लाख के करीब पहुंच गई है। पिछले 24 घंटे में ही कोरोना ने देश में 1095 लोगों की जान ली है। वहीं, 81,484 संक्रमण के नए मामले आए हैं।

भारत में कोरोना संक्रमण के मामले 63 लाख के पार
भारत में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 63 लाख के पार पहुंच गया है। वहीं, इस महामारी से मरने वालों की संख्या भी एक लाख के करीब पहुंच गई है। पिछले 24 घंटे में देश में एक बार 80 हजार से अधिर कोरोना के नए मामले सामने आए हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से शुक्रवार सुबह जारी अपडेट के अनुसार देश में इसी अवधि में 1095 लोगों की मौत हुई जबकि 81,484 नए मामले आए हैं।
स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार इसी के साथ देश में कुल संक्रमितों की संख्या अब 63,94,069 हो गई है। इसमें एक्टिव केस अभी 9,42,217 हैं। वहीं, 53,52,078 लोगों ठीक हो चुके हैं। देश में कोरोना से अब तक कुल 99,773 लोगों की मौत हो चुकी है। इस बीच इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (आईसीएमआर) ने बताया है कि देश में अब तक कोरोने के लिए 7,67,17,728 सैंपल के टेस्ट किए जा चुके हैं। इसमें कल यानी गुरुवार को ही 10,97,947 सैंपल की जांच की गई।
India's #COVID19 tally reaches 63,94,069 with a spike of 81,484 new cases & 1,095 deaths reported in last 24 hours.
— ANI (@ANI) October 2, 2020
The total cases include 9,42,217 active cases, 53,52,078 cured/discharged/migrated & 99,773 deaths: Ministry of Health & Family Welfare pic.twitter.com/XxeMtrrlpa
बता दें कि भारत में कोरोना वायरस संक्रमण का पहला मामला 30 जनवरी को सामने आया था। इसके बाद आठ महीने में कुल मामलों की संख्या बढ़ कर 63 लाख के पार हो गई है। इसमें सिर्फ सितंबर में ही 26,21,418 मामले सामने आये हैं और यह कुल संख्या का 41.53 प्रतिशत है।
सितंबर में कोविड-19 के 33,390 मरीजों की मौत भी हुई, जो अब तक इस महामारी से हुई कुल मौतों का करीब 33.84 प्रतिशत है। सितंबर में 24,33,319 मरीज इस रोग से उबरे, जो देश में अब तक संक्रमण मुक्त हुए कुल 52,73,201 मरीजों का करीब 46.15 प्रतिशत है।
बहरहाल, फिलहाल कोविड-19 से मृत्यु दर घटकर 1.56 प्रतिशत रह गई है। भारत में कोविड-19 के मामले सात अगस्त को 20 लाख के पार, जबकि 23 अगस्त को 30 लाख और पांच सितंबर को 40 लाख के पार चले गए थे। संक्रमितों की संख्या 16 सितंबर को 50 लाख से अधिक हो गयी, जबकि 28 सितंबर को कुल मामले 60 लाख से अधिक हो गए थे।