Coronavirus: भारत में कोरोना से मरने वालों की संख्या 1 लाख के पार, पिछले 24 घंटे में 1069 लोगों की मौत

By विनीत कुमार | Published: October 3, 2020 09:46 AM2020-10-03T09:46:21+5:302020-10-03T09:48:58+5:30

Coronavirus Update: भारत में कोरोना संक्रमितों की संख्या 64 लाख के पार हो गई है। वहीं, मृतकों की संख्या भी अब एक लाख से अधिक हो गई है। देश में पिछले 24 घंटे में 1069 लोगों की मौत कोरोना से हुई है।

India Covid 19 related deaths cross 1 lakh mark with 1,069 deaths in last 24 hours | Coronavirus: भारत में कोरोना से मरने वालों की संख्या 1 लाख के पार, पिछले 24 घंटे में 1069 लोगों की मौत

भारत में कोरोना से एक लाख से अधिक की मौत (फाइल फोटो)

Highlightsभारत में कोरोना से मरने वालों की संख्या एक लाख के पार हुई, 24 घंटे में 79,476 नए केसस्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार देश में अभी 9,44,996 एक्टिव मरीज, 54 लाख से अधिक हुए ठीक

भारत में कोरोना से मरने वालों की संख्या 1 लाख के पार हो गई है। देश में पिछले 24 घंटे में ही कोरोना से 1069 लोगों की मौत हुई जबकि 79,476 नए मामले सामने आए हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार देश में अब कुल संक्रमितों की संख्या 64,73,545 हो गई है जबकि कुल 1,00,842 लोगों की मौत कोरोना से हो चुकी है।

स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से शनिवार सुबह जारी अपडेट के अनुसार देश में अभी 9,44,996 एक्टिव मरीज हैं जबकि 54,27,707 लोग अस्पताल से डिस्चार्ज हो चुके हैं। इस बीच इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (आईसीएमआर) के अनुसार देश में अब तक कोरोना के लिए 7,78,50,403 सैंपल की जांच की जा चुकी है। ये आंकड़े 2 अक्टूबर तक तक के हैं। इसमें दो अक्टूबर को ही 11,32,675 सैंपल की जांच की गई।


 

भारत के लिए राहत की बात ये है कि देश में लगातार 11वें दिन कोविड-19 संक्रमण के एक्टिव मरीजों की संख्या 10 लाख से कम रही और देश में कोरोना से ठीक हुए हुए मरीजों की संख्या दुनिया में सर्वाधिक बनी हुई है। देश में कोरोना से ठीक होने दर करीब 84 प्रतिशत हो गई है। कोरोना वायरस से मृत्यु दर देश में 1.56 प्रतिशत है।

बता दें कि भारत में कोरोना का पहला मामला जनवरी के आखिर में सामने आया था। देश में कोविड-19 के मामले सात अगस्त को 20 लाख के पार, 23 अगस्त को 30 लाख के पार, पांच सितम्बर को 40 लाख के पार, 16 सितम्बर को 50 लाख के पार और 28 सितम्बर को 60 लाख के पार चले गए थे।

देश में महाराष्ट्र कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित राज्य है। राज्य में शुक्रवार को कोविड-19 के 15,591 नए मामले सामने आए। इसके साथ ही महाराष्ट्र में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 14,16,513 हो गई है। वहीं, 37,480 लोगों की मौत हो गई है। राज्य में लोगों के ठीक होने की दर 78.91 प्रतिशत जबकि मृत्यु दर 2.65 प्रतिशत है।

Web Title: India Covid 19 related deaths cross 1 lakh mark with 1,069 deaths in last 24 hours

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे