Corona Update: भारत में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 49 लाख के पार, सामने आए 83 हजार से अधिक नए मामले

By विनीत कुमार | Published: September 15, 2020 09:31 AM2020-09-15T09:31:17+5:302020-09-15T09:36:35+5:30

Corona Update India: भारत में कोरोना संक्रमितों की संख्या अब 50 लाख के करीब पहुंच गई है। वहीं, 80 हजार से अधिक लोगों की मौत इस बीमारी से देश में हो चुकी है। पिछले 24 घंटे में 83 हजार से अधिक मामले सामने आए हैं।

India Covid 19 case tally crosses 49 lakh mark with spike of 83,809 new cases and 1054 deaths | Corona Update: भारत में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 49 लाख के पार, सामने आए 83 हजार से अधिक नए मामले

भारत में कोरोना के मामले 49 लाख के पार (फाइल फोटो)

Highlightsभारत में कोरोना संक्रमण से मरने वालों की संख्या 80 हजार के पार पहुंचीपिछले 24 घंटे में देश में 1054 लोगों की कोरोना महामारी से मौत, करीब 84 हजार नए मामले

भारत में कोरोना वायरस संक्रमण के पिछले 24 घंटे में 83,809 नए मामले सामने आए हैं। ये जानकारी स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से दी गई है। इसी के साथ देश में कोरोना संक्रमण के अब कुल मामले 49 लाख के पार हो गए हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार पिछले 24 घंटे में कोरोना से 1054 लोगों की मौत भी हुई है। 

इसी के साथ देश में अब तक कोरोना से 80,776 लोगों की मौत हो चुकी है। स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक देश में अभी एक्टिव मरीजों की संख्या 80,776 है। वहीं, 38,59,400 लोग कोरोना से ठीक हो चुके हैं। वहीं, इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (आईसीएमआर) के अनुसार देश में अब तक कोरोना के 5,83,12,273 सैंपल टेस्ट हुए हैं। ये आंकड़े 14 सितंबर तक के हैं। इसमें 14 सितंबर को ही 10,72,845 सैंपल की जांच हुई।


महाराष्ट्र सबसे अधिक प्रभावित

महाराष्ट्र में सोमवार को कोविड-19 के 17,066 नये मामले सामने आए। इसी के साथ राज्य में संक्रमिकों की कुल संख्या 10,77,374 हो गई है। महाराष्ट्र देश में कोरोना से सबसे अधिक प्रभावित है। यहां अब तक 29,894 लोगों की मौत इस महामारी से हो चुकी है।

दूसरी ओर कोरोना संकट से जूझने में एक समय सफल नजर आ रही देश की राजधानी दिल्ली में भी मामले बढ़े हैं। हालांकि, सोमवार को कुछ गिरावट हुई। दिल्ली में सोमवार को कोविड-19 के 3,229 नए मामले सामने आये जिससे राष्ट्रीय राजधानी में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 2.21 लाख से अधिक हो गई। वहीं, मरने वालों की संख्या बढ़कर दिल्ली में 4,770 हो गई है। 

भारत में ठीक होने वालों की दर सबसे ज्यादा

मंत्रालय के अनुसार, कोविड-19 से मृत्यु दर 1.64 प्रतिशत है। आंकड़ों के अनुसार देश में अभी 9,90,061 मरीजों का इलाज चल रहा है। यह कुल मामलों का 20.08 फीसदी है।

वहीं, जॉन हॉपकिंस विश्वविद्यालय द्वारा दुनिया भर के देशों के कोविड-9 आंकड़ों के विश्लेषण के अनुसार संक्रमण से ठीक हो चुके मरीजों की संख्या के मामले में भारत पहले पायदान पर है। 

ब्राजील दूसरे और अमेरिका तीसरे नंबर पर है। जेएचयू के आंकड़ों के अनुसार कोविड-19 से सर्वाधिक प्रभावित देशों में अमेरिका के बाद भारत दूसरे नंबर पर है। वहीं, संक्रमण से मौतों की संख्या के लिहाज से दुनिया में अमेरिका, ब्राजील के बाद भारत तीसरे नंबर पर है।

देश में कोरोना से कहां कितनी मौतें

देश में पिछले 24 घंटे में 1,054 लोगों की मौत हुई, जिनमें से सबसे ज्यादा 363 लोगों की मौत महाराष्ट्र में हुई। कर्नाटक में 119, पंजाब में 68, उत्तर प्रदेश में 62, आंध्र प्रदेश में 60, पश्चिम बंगाल में 58, तमिलनाडु में 53, मध्य प्रदेश में 29, दिल्ली में 26, हरियाणा में 25, छत्तीसगढ़ में 18, गुजरात और जम्मू में 17-17, केरल और उत्तराखंड में 15-15 और राजस्थान और गोवा में 14-14 लोगों की मौत हुई।

वहीं असम में 13, ओडिशा में 11, तेलंगाना में 10, बिहार और पुडुचेरी में नौ-नौ, त्रिपुरा में सात, झारखंड में छह, चंडीगढ़ और हिमाचल प्रदेश में पांच-पांच, सिक्किम में दो और अरुणाचल प्रदेश, अंडमान निकोबार द्वीपसमूह, मेघालय और लद्दाख में एक-एक मरीज की मौत हुई।

Web Title: India Covid 19 case tally crosses 49 lakh mark with spike of 83,809 new cases and 1054 deaths

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे