भारत में तीसरे दिन कोरोना के दो हजार से अधिक केस, 2451 नए मामले 24 घंटे में आए सामने, एक्टिव केस 14 हजार के पार

By विनीत कुमार | Updated: April 22, 2022 11:05 IST2022-04-22T09:49:29+5:302022-04-22T11:05:26+5:30

भारत में कोरोना के 2451 नए मामले पिछले 24 घंटे में सामने आए हैं। यह लगातार तीसरा दिन है जब देश में कोविड-19 के दो हजार से अधिक केस मिले हैं।

India coronavirus reports 2451 new COVID19 cases and 54 death, Active case increases to 14241 | भारत में तीसरे दिन कोरोना के दो हजार से अधिक केस, 2451 नए मामले 24 घंटे में आए सामने, एक्टिव केस 14 हजार के पार

भारत में तीसरे दिन कोरोना के दो हजार से अधिक केस (फाइल फोटो)

Highlightsभारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 2451 नए मामले सामने आए हैं, 54 मरीजों की मौत।देश में कोरोना संक्रमण दर 0.55 फीसदी है, साप्ताहिक संक्रमण दर 0.47% है।

नई दिल्ली: भारत में लगातार तीसरे दिन कोरोना के दो हजार से अधिक नए मामले सामने आए हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार पिछले 24 घंटे में देश में कोरोना के 2451 नए मामले सामने आए हैं। वहीं 54 लोगों की मौत भी हुई है। इसी के साथ देश में कोरोना से मरने वालों की संख्या बढ़कर 522116 हो गई है। एक्टिव केस में 808 की वृद्धि हुई है और कुल सक्रिय मामले बढ़कर 14241 हो गए हैं।

इससे पहले गुरुवार के अपडेट में 2380 नए मामले सामने आने की बात कही थी। वहीं बुधवार सुबह भी दो हजार से अधिक केस आने की जानकारी स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से दी गई थी। देश में अभी तक कोरोना वैक्सीन की 1,87,26,26,515 डोज लगाई जा चुकी है।


बहरहाल, शुक्रवार के अपडेट के अनुसार फिलहाल देश में कोरोना संक्रमण दर 0.55 फीसदी है। साप्ताहिक संक्रमण दर 0.47% है। बात देश की राजधानी दिल्ली की करें तो यहां गुरुवार रात को कोरोना के 965 मामले सामने आए थे। दिल्ली में फिलहाल कोविड के 2970 एक्टिव केस हैं जबकि संक्रमण दर 4.71% है।

कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए दिल्ली सहित नोएडा, गाजियाबाद समेत पंजाब और हरियाण में भी मास्क को पहनना फिर जरूरी कर दिया गया है।

कोविड-19 से मृत्यु दर देश में अभी 1.21 प्रतिशत है। कोरोना से देश भर में हुई मौतों में सबसे अधिक महाराष्ट्र से हैं। महाराष्ट्र में 1,47,831 लोगों की अभी तक कोरोना से मौत हो चुकी है। इसके अलावा केरल के 68,750, कर्नाटक के 40,057, तमिलनाडु के 38,025, दिल्ली के 26,162, उत्तर प्रदेश के 23,502 और पश्चिम बंगाल के 21,200 लोग भी अपनी जान कोरोना से गंवा चुके हैं।

Web Title: India coronavirus reports 2451 new COVID19 cases and 54 death, Active case increases to 14241

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे