Coronavirus Update: भारत में 24 घंटे में कोरोना के 1.65 लाख नए मामले, 3460 लोगों की हुई मौत

By विनीत कुमार | Published: May 30, 2021 09:34 AM2021-05-30T09:34:08+5:302021-05-30T09:54:34+5:30

भारत में कोरोना से मरने वालों की संख्या अब सवा तीन लाख से ऊपर हो गई है। पिछले 24 घंटे में देश में 3460 लोगों की जान कोरोना महामारी ने ली है। वहीं, 21 करोड़ से ज्यादा लोगों को वैक्सीन लगाई जा चुकी है।

India Coronavirus report update 1,65,553 new cases and 3,460 deaths | Coronavirus Update: भारत में 24 घंटे में कोरोना के 1.65 लाख नए मामले, 3460 लोगों की हुई मौत

भारत में कोरोना से सवा तीन लाख से अधिक लोगों की मौत (फाइल फोटो)

Highlightsभारत में कोरोना संक्रमण से जान गंवाने वालों की संख्या सवा तीन लाख के पारपिछले 24 घंटे में 2 लाख 76 हजार से अधिर मरीज कोरोना से ठीक होने में भी कामयाब हुए हैंअब तक कुल 21 करोड़ 20 लाख 66 हजार 614 लोगों को लगाई गई है वैक्सीन

भारत में कोरोना संक्रमण के नए मामलों में और कमी आई है। पिछले 24 घंटे में देश में कोविड के 1 लाख 65 हजार 553 नए मामले सामने आए हैं। ये जानकारी स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से दी गई है। पिछले करीब 6 हफ्तों में देश में एक दिन में ये सबसे कम केस हैं। साथ ही ये लगातार छठा दिन भी है जब संक्रमण दर 10 प्रतिशत से कम रहा।

मंत्रालय के अनुसार देश में 3460 लोगों की जान भी कोरोना की वजह से गई है। इसी के साथ देश में कोरोना से जान गंवाने वाले मरीजों की संख्या अब बढ़कर 3 लाख 25 हजार 972 हो गई है। वहीं अब तक कुल 2 करोड़ 78 लाख 94 हजार 800 लोग कोरोना संक्रमित हो चुके हैं। इसमें से 2 करोड़ 54 लाख 54 हजार 320 लोग डिस्चार्ज भी हुए हैं।

ऐसे में एक्टिव मरीजों की संख्या अब देश में घटकर 21 लाख 14 हजार 508 रह गई है। पिछले 24 घंटे में ही 2 लाख 76 हजार 309 लोग डिस्चार्ज हुए हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार देश में अब तक कुल 21 करोड़ 20 लाख 66 हजार 614 लोगों को कोरोना की वैक्सीन लगाई गई है। 


स्वास्थ्य मंत्रालय ने ये भी बताया है कि पिछले 24 घंटे में देश भर में 20 लाख 63 हजार 839 कोरोना टेस्ट किए गए हैं। ऐसे में देश में अब तक कुल 34 करोड़ 31 लाख 83 हजार 748 टेस्ट किए जा चुके हैं।

बता दें कि देश में कोरोना से मृत्यु दर अभी 1.16 फीसदी है जबकि रिकवरी रेट 90 फीसदी से ज्यादा है। फिलहाल कोरोना एक्टिव मामलों को देखें तो दुनिया में भारत दूसरे स्थान पर है। 

कोरोना से मौत के मामले में भारत अभी तीसरे स्थान पर है। कोरोना से सबसे ज्यादा मौतें (6 लाख से ज्यादा) अमेरिका और फिर ब्राजील (साढ़े चार लाख से ज्यादा) में हुई हैं।

Web Title: India Coronavirus report update 1,65,553 new cases and 3,460 deaths

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे