Coronavirus: भारत में नए कोरोना मामलों में उछाल, 24 घंटे में 3545 केस आए सामने, 27 मरीजों की मौत

By विनीत कुमार | Updated: May 6, 2022 09:33 IST2022-05-06T09:06:31+5:302022-05-06T09:33:05+5:30

भारत में कोरोना के 3545 नए केस सामने आए हैं। सक्रिय मामलों में कुछ कमी आई है और ये अभी 20 हजार से नीचे है। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार देश में अभी दैनिक संक्रमण दर 1.07 प्रतिशत है।

India coronavirus report 3545 new cases and 27 deaths in last 24 Hours says Health Ministry | Coronavirus: भारत में नए कोरोना मामलों में उछाल, 24 घंटे में 3545 केस आए सामने, 27 मरीजों की मौत

भारत में कोरोना के मामलों में उछाल (फाइल फोटो)

नई दिल्ली: भारत में कोरोना संक्रमण के पिछले 24 घंटे में 3545 नए केस सामने आए हैं। कल के मुकाबले ताजा अपडेट के मुताबिक नए केस में करीब 8 प्रतिशत का उछाल है। वहीं, 27 और मरीजों की मौत भी कोरोना से देश में पिछले 24 घंटे में हो गई। इसी के साथ भारत में कोरोना से मरने वालों की कुल आधिकारिक संख्या बढ़कर 5,24,002 हो गई है। 

स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार देश में अभी दैनिक संक्रमण दर 1.07 प्रतिशत है। वहीं साप्ताहित संक्रमण दर 0.70 प्रतिशत है। कोरोना से 3,500 से अधिक लोग ठीक भी हुए हैं, जिससे देश में कोविड से ठीक होने वालों की कुल संख्या 4,25,51,248 हो गई है। वहीं, एक्टिव कस कम होकर 19688 हो गए हैं।

बता दें कि भारत में कोविड से हुई मौतों को लेकर विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) की एक रिपोर्ट के बाद सवाल भी खड़े हो गए हैं। WHO के अनुमान के अनुसार भारत में कोरोना से करीब 47 लाख लोगों ने जान गंवाई।

भारत ने हालांकि WHO द्वारा प्रामाणिक आंकड़ों की उपलब्धता के बावजूद कोरोना वायरस महामारी से संबंधित अधिक मृत्यु दर अनुमानों को पेश करने के लिए गणितीय मॉडल के इस्तेमाल पर कड़ी आपत्ति जताते हुए कहा कि इस्तेमाल किए गए मॉडल और डेटा संग्रह की कार्यप्रणाली संदिग्ध है। 

WHO की रिपोर्ट के मुताबिक 1.33 करोड़ से लेकर 1.66 करोड़ लोगों यानी 1.49 करोड़ लोगों की मौत या तो कोरोना वायरस या स्वास्थ्य सेवा पर पड़े इसके प्रभाव के कारण दुनिया भर में हुई। 

Web Title: India coronavirus report 3545 new cases and 27 deaths in last 24 Hours says Health Ministry

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे