भारत ने कोरोना वैक्सीननेशन में कई देशों को छोड़ा पीछे, एक महीने में ही 11वें से चौथे नंबर पर पहुंचा देश

By विनीत कुमार | Updated: February 18, 2021 11:35 IST2021-02-18T11:27:49+5:302021-02-18T11:35:45+5:30

अमेरिका में 5 करोड़ से अधिक लोगों को कोरोना की वैक्सीन लगी है। ऐसे ही चीन में करीब 4 करोड़ और ब्रिटेन में 1.6 करोड़ लोगों को कोरोना की वैक्सीन लगाई गई है। भारत इस मामले में चौथे स्थान पर पहुंच गया है।

India coronavaccination many countries behind Indian reached number four from 11th in one month | भारत ने कोरोना वैक्सीननेशन में कई देशों को छोड़ा पीछे, एक महीने में ही 11वें से चौथे नंबर पर पहुंचा देश

Coronavirus: भारत में चल रहा है दुनिया का सबसे तेज वैक्सीनेशन

Highlightsभारत में 16 जनवरी, 2021 को शुरू हुआ था कोरोना वैक्सीननेशन का काम 16 फरवरी तक देश में 88.57 लाख हेल्थवर्कर्स को लगी वैक्सीन, सवा दो लाख लोगों को दूसरा डोज भी मिला भारत में सबसे ज्यादा वैक्सीन अब तक यूपी में 9.34 लाख लोगों को लगी है, महाराष्ट्र दूसरे स्थान पर

भारत में कोरोना वैक्सीनेशन का काम तेजी से जारी है। आलम ये है कि एक महीने में ही भारत दुनिया में सबसे ज्यादा कोरोना वैक्सीन लगाए जाने जाने के मामले में चौथे नंबर पर पहुंच गया है। ये खास इसलिए भी है कि क्योंकि भारत में कोरोना की वैक्सीन को लगाने की शुरुआत अमेरिका, ब्रिटेन, जर्मनी और इटली जैसे देशों के बाद हुई।

भारत में 16 जनवरी से कोरोना की वैक्सीन का अभियान शुरू हुआ था और 16 फरवरी तक देश में 88.57 लाख हेल्थवर्कर्स को वैक्सीन की पहली डोज लगाई जा चुकी है। साथ ही इसमें सवा दो लाख लोगों को दूसरा डोज भी लगा दिया गया है।

वैक्सीननेशन में 11वें से चौथे स्थान पर पहुंचा भारत 

भारत में 16 जनवरी को जब वैक्सीननेशन की शुरुआत हुई थी तो पहले दिन 1.91 लाख हेल्थवर्कर्स को वैक्सीन लगी थी। भारत तब 11वें स्थान पर था। ब्रिटेन सहित जर्मनी और इटली जैसे देशों में तब वैक्सीनेशन भारत से पहले ही शुरू हो गया था। आज वैक्सीन लगाने के मामले में अमेरिका पहले और चीन दूसरे स्थान पर है।

अमेरिका में 14 दिसंबर से कोरोना वैक्सीनेशन का काम शुरू हुआ था। अमेरिका में 90 लाख लोगों को वैक्सीन लगाने में 35 दिन लगे। वहीं, ब्रिटेन में तो 8 दिसंबर से ही वैक्सीन देने की शुरुआत हो गई थी। ब्रिटेन में 90 लाख लोगों को वैक्सीन देने में 50 दिन से ज्यादा का समय लगा। वहीं, भारत में 30 दिन में ही करीब 90 लाख लोगों को वैक्सीन लग गई थी।

भारत का कोरोना वैक्सीन सबसे सुरक्षित

भारत के लिए अच्छी बात ये भी है कि यहां वैक्सीन सबसे सुरक्षित साबित हुई है। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार 16 फरवरी तक सिर्फ 36 लोग ऐसे थे, जिन्हें वैक्सीन लगाने के बाद अस्पताल में एडमिट कराने की जरूरत पड़ी थी। 

वैसे वैक्सीन लगने के बाद 29 लोगों की जान भी गई है। हालांकि, इनकी मौत वेक्सीन से ही हुई है या वजह कोई और थी, इस बारे में स्पष्ट नहीं हो सका है। देश में सबसे ज्यादा वैक्सीन लगाने के मामले में उत्तर प्रदेश पहले नंबर पर हैं। यहां 9.34 लाख लोगों को वैक्सीन लग चुकी है। वहीं, दूसरे नंबर पर महाराष्ट्र है, जहां 7.26 लाख लोगों को वैक्सीन लगी है।

Web Title: India coronavaccination many countries behind Indian reached number four from 11th in one month

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे