नई दिल्ली: भारत में कोरोना संक्रमण के पिछले 24 घंटे में 30 हजार 549 नए मामले सामने आए हैं। ये जानकारी स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से दी गई है। कल के अपडेट के मुकाबले नए कोरोना मामलों में ये करीब 24 प्रतिशत की कमी है। वहीं, पिछले 24 घंटे में ही कोरोना से देश में 422 लोगों की मौत भी हुई है।
स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार देश में कोरोना से मरने वालों की संख्या अब बढ़कर 4 लाख 25 हजार 195 पहुंच गई है। वहीं, एक्टिव मामलों में कल के मुकाबले करीब 9 हजार की कमी आई है और ये घटकर 4 लाख 4 हजार 958 हो गया है।
स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया है कि देश में पिछले 24 घंटे में 38887 लोग बीमारी से ठीक भी हुए हैं। ऐसे में कोरोना से देश में ठीक होने वालों की कुल संख्या बढ़कर 3 करोड़ 8 लाख 96 हजार 354 पहुंच गई है। वहीं, देश में अब तक कोरोना वैक्सीन के 47 करोड़ 85 लाख 44 हजार 114 डोज लगाए गए हैं।
पिछले 24 घंटे में ही देश में 61 लाख 9 हजार 587 वैक्सीन के डोज दिए गए हैं। बता दें कि भारत में पिछले साल से अब तक कुल 3 करोड़ 17 लाख 26 हजार 507 लोग कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं।
केरल में 20 हजार से कम नए केस
पिछले 24 घंटे में केरल में भी नए कोरोना मामलों में बड़ी कमी दर्ज की गई है। राज्य में सोमवार को 13,984 नए केस सामने आए। इससे पहले पिछले कई दिनों से ये आंकड़ा 20 हजार से ऊपर बना हुआ था। बहरहाल, केरल अभी भी देश का वह राज्य बना हुआ है, जहां से रोजाना कोरोना से सबसे अधिक केस आ रहे हैं।
इसके अलावा दूसरे नंबर पर महाराष्ट्र है। महाराष्ट्र से सोमवार को कोरोना के 4869 केस आए। वहीं तमिलनाडु से 1957 और आंध्र प्रदेश से 1546 केस मिले। कर्नाटक में पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 1285 ममाले सामने आए।
देश में नए कोरोना मामलों में 77.4 प्रतिशत केस इन्हीं पांच राज्यों से हैं। इसमें अकेले केरल से 45.78 प्रतिशत मामले हैं। वहीं 422 मृतकों की बात करें तो सबसे ज्यादा मौतें पिछले 24 घंटे में केरल में हुई हैं। यहां 118 लोगों की जान सोमवार को कोरोना के कारण चली गई। वहीं महाराष्ट्र में 90 लोगों की मौत हुई। भारत में कोरोना रिकवरी रेट अभी 97.38 प्रतिशत है।