नरम पड़े चीन के तेवर! लद्दाख में भारत के साथ तनातनी शुरू करने वाले पीएलए कमांडर को शी जिनपिंग ने हटाया

By विनीत कुमार | Updated: December 21, 2020 11:38 IST2020-12-21T11:25:25+5:302020-12-21T11:38:33+5:30

चीन ने अपनी सेना के वेस्टर्न थिएटर कमांड में अहम बदलाव करते हुए जनरल झाओ जोंगकी को हटा कर जनरल झांग जुडोंग को तैनात किया है। इस बदलाव को लेकर उम्मीद जताई जा रही है कि चीन-भारत गतिरोध कम होगा।

India China standoff update Xi Jinping replaces PLA commander seen as responsible for Ladakh standoff | नरम पड़े चीन के तेवर! लद्दाख में भारत के साथ तनातनी शुरू करने वाले पीएलए कमांडर को शी जिनपिंग ने हटाया

चीन ने भारतीय सीमा पर तैनात किया नया मिलिट्री कमांडर

Highlightsपूर्वी लद्दाख में भारत के साथ हाल में हुई झड़पों के पीछे जनरल झाओ जोंगकी को अहम रूप से जिम्मेदार कहा जाता हैजनरल झाओ जोंगकी की जगह अब जनरल झांग जुडोंग को किया गया भारतीय सीमा पर तैनातजनरल झांग जुडोंग की पहली बार भारतीय सीमा पर तैनाती हुई है, वहीं झाओ को भारत और भूटान के खिलाफ माना जाता रहा है

भारत और चीन के बीच लद्दाख में पिछले कई महीनों से जारी गतिरोध के बीत पहली बार ड्रैगन ने ठोस रूप से कदम पीछे हटाने के संकेत दिए हैं। दरअसल चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने पीपल्स लिबरेशन आर्मी के वेस्टर्न थिएटर कमांडर जनरल झाओ जोंगकी को हटा कर जनरल झांग जुडोंग को तैनात किया है।

माना जाता है कि पूर्वी लद्दाख में भारत के साथ हाल में हुई झड़पों के पीछे जनरल झाओ जोंगकी अहम रूप से जिम्मेदार हैं। चीन की ओर से सीमा पर तैनात उसकी सेना में इस बड़े बदलाव को भारत में उम्मीद के तौर पर देखा जा रहा है।

हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार खास बात ये भी है कि जनरल झाओ की जगह लाए गए जनरल झांग जुडोंग इससे पहले कभी भी भारत से लगने वाले सीमा पर तैनात नहीं रहे हैं। ऐसे में माना जा रहा है कि झांग की तैनाती भारत के खिलाफ उठाए गया कदम नहीं है। 

वहीं, जनरल झाओ, जिन्हें हटाया गया है उनकी भूमिका भारत के साथ डोकलाम विवाद में भी रही थी। झाओ को भारत और भूटान के खिलाफ माना जाता है।

पहली बार भारत सीमा पर तैनाती को लेकर चीन का बड़ा बदलाव

जानकारों के अनुसार ये पहली बार है जब चीन के वेस्टर्न थिएटर कमांड में एक ऐसा अधिकारी नियुक्त किया गया है जिसके पास भारतीय सीमा पर काम करने का कोई अनुभव नहीं है। 

जनरल झांग 58 साल के हैं। वहीं, हटाए गए जनरल झाओ की उम्र 65 साल हो गई है। वे इसी साल 65 साल के हुए हैं और ऐसे में उन्हें रिटायर हो जाना चाहिए था। हालांकि, चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने उनके कार्यकाल को बढ़ाया है।

इस बीच भारतीय सेना के एक कमांडर ने नाम सार्वजनिक नहीं करने की शर्त पर बताया कि 
अगले कुछ दिनों में नए पीएलए कमांडर की भाषा से अंदाजा लग सकेगा कि पीएलए में क्या चल रहा है। उन्होंने आगे कहा, 'हम उम्मीद से भरे हैं।'

Web Title: India China standoff update Xi Jinping replaces PLA commander seen as responsible for Ladakh standoff

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे