भारत वैश्विक शासन ढांचे के बहुलतावाद, लोकतांत्रिकरण पर विश्वास करता है : नायडू

By भाषा | Updated: March 15, 2021 22:32 IST2021-03-15T22:32:54+5:302021-03-15T22:32:54+5:30

India believes in pluralism, democratization of global governance structure: Naidu | भारत वैश्विक शासन ढांचे के बहुलतावाद, लोकतांत्रिकरण पर विश्वास करता है : नायडू

भारत वैश्विक शासन ढांचे के बहुलतावाद, लोकतांत्रिकरण पर विश्वास करता है : नायडू

नयी दिल्ली, 15 मार्च उपराष्ट्रपति एम. वेंकैया नायडू ने सोमवार को कहा कि अंतरराष्ट्रीय प्रशासनिक ढांचे में भारत बहुलतावाद और लोकतांत्रिकरण को बढ़ावा देने पर विश्वास करता है।

अंतर संसदीय संघ (आईपीयू) के अध्यक्ष दुआर्ते पेचको के साथ उपराष्ट्रपति निवास में बातचीत में नायडू ने लोकतंत्र और समग्र विकास को लेकर देश की प्रतिबद्धता को दोहराया।

नायडू के हवाले से जारी एक बयान में कहा गया कि दुनिया के विभिन्न देशों को कोविड-19 टीके की आपूर्ति में यह दिखा भी है।

उपराष्ट्रपति ने कहा कि भारत ने 154 से अधिक देशों को कोरोना वायरस से जुड़ी मेडिकल आपूर्ति की और महामारी के दौरान भारतीय त्वरित प्रतिक्रिया टीम को कई देशों में तैनात किया गया।

उन्होंने कहा कि इस तरह के संकट के समय में भारत ने हमेशा अग्रणी भूमिका निभाई है और इसकी चिंता अधिक से अधिक लोगों की जान बचाने की रही है।

नायडू ने कहा कि भारत 1949 से ही आईपीयू से सक्रिय रूप से जुड़ा रहा है और संघ से अपील की कि लोकतांत्रिक प्रशासन को समृद्ध करने के तरीकों पर वह ध्यान केंद्रित करे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: India believes in pluralism, democratization of global governance structure: Naidu

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे