India- Bangladesh: बांग्लादेश के बॉर्डर गार्ड्स ने बीएसएफ को सीमा पर बाड़ लगाने से रोका, दोनों तरफ गश्त बढ़ी

By शिवेन्द्र कुमार राय | Updated: August 24, 2024 10:32 IST2024-08-24T10:31:27+5:302024-08-24T10:32:48+5:30

India- Bangladesh: बाड़ लगाने से रोके जाने के मामले में स्थिति शांतिपूर्ण रही लेकिन काम रोक दिया गया है। इस अक्टूबर में दिल्ली में दोनों देशों के सीमा सुरक्षा बल के महानिदेशकों की आगामी बैठक में चर्चा होने तक निर्माण रोक दिया गया है।

India-Bangladesh Border guards of Bangladesh stopped BSF from fencing patrolling increased | India- Bangladesh: बांग्लादेश के बॉर्डर गार्ड्स ने बीएसएफ को सीमा पर बाड़ लगाने से रोका, दोनों तरफ गश्त बढ़ी

भारत-बांग्लादेश सीमा पर तनाव

Highlightsबॉर्डर गार्ड्स बांग्लादेश (बीजीबी) ने भारतीय सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) को बाड़ बनाने से रोक दियाये घटना गुरुवार, 22 अगस्त की शाम की हैकमांडेंट के बीच हुई फ्लैग मीटिंग के बावजूद कोई समाधान नहीं निकला

India- Bangladesh: शेख हसीना के बांग्लादेश की सत्ता से हटने का असर अब भारत-बांग्लादेश सीमा पर भी दिखने लगा है। पहले जहां छोटे-मोटे मामले दोनों देशों के कमांडरों की बातचीत से सुलझा लिए जाते थे वहीं अब टकराव होने लगा है। हाल ही में बॉर्डर गार्ड्स बांग्लादेश (बीजीबी) ने भारतीयसीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) को भारत-बांग्लादेश सीमा के पास मवेशी बाड़ बनाने से रोक दिया। ये घटना गुरुवार, 22 अगस्त की शाम की है।

इस घटना के बाद बांग्लादेश में चल रही राजनीतिक उथल-पुथल के बीच दोनों देशों के बीच पहले से ही तनावपूर्ण रिश्ते और बढ़ गए हैं। हालांकि बाड़ लगाने से रोके जाने के मामले में स्थिति शांतिपूर्ण रही लेकिन काम रोक दिया गया है।  इस अक्टूबर में दिल्ली में दोनों देशों के सीमा सुरक्षा बल के महानिदेशकों की आगामी बैठक में चर्चा होने तक निर्माण रोक दिया गया है। 

टाइम्स नाऊ की रिपोर्ट के अनुसार बीएसएफ के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि यह बाड़ सीमा पर लगाई गई बाड़ नहीं थी, बल्कि इसका उद्देश्य मवेशियों को सीमा पार जाने से रोकना था, जिससे अक्सर दोनों तरफ के ग्रामीणों के बीच विवाद होता है। अधिकारी ने कहा कि बाड़ का निर्माण दोनों देशों के बीच 2012 के समझौते के अनुसार था।

बॉर्डर गार्ड्स बांग्लादेश (बीजीबी)  बीएसएफ बटालियन कमांडेंट के बीच हुई फ्लैग मीटिंग के बावजूद कोई समाधान नहीं निकला। इसके चलते सीमा के दोनों तरफ गश्त बढ़ गई है। सीमा सुरक्षा बलों के प्रमुख 4,096.7 किलोमीटर लंबी भारत-बांग्लादेश सीमा पर मुद्दों को लेकर साल में दो बार मिलते हैं। उनकी आखिरी मुलाकात 5 मार्च को बांग्लादेश में हुई थी। हालाँकि अगली बैठक अक्टूबर की शुरुआत में दिल्ली में होने वाली है, लेकिन बीजीबी ने अभी तक तारीख की पुष्टि नहीं की है।

 5 अगस्त को बांग्लादेश की अवामी लीग सरकार के पतन के बाद सीमा अस्थिर हो गई है। इसके बाद से ही सीमा पर तनाव में वृद्धि देखी जा रही है। हिंसक विरोध प्रदर्शन के बाद शेख हसीना भाग कर भारत में शरण लिए हुए हैं। नोबेल पुरस्कार विजेता और माइक्रोफाइनेंस बिजनेसमैन मुहम्मद यूनुस के नेतृत्व में एक अंतरिम सरकार ने कार्यभार संभाला है।

Web Title: India-Bangladesh Border guards of Bangladesh stopped BSF from fencing patrolling increased

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे