हज-2019 के लिए भारत और सऊदी अरब ने द्विपक्षीय समझौते पर किए हस्ताक्षर

By भाषा | Updated: December 13, 2018 20:18 IST2018-12-13T20:18:18+5:302018-12-13T20:18:18+5:30

नकवी ने कहा कि 2 लाख 47 हजार से अधिक आवेदन हज 2019 के लिए हज कमिटी ऑफ़ इंडिया को प्राप्त हुए हैं जिनमें लगभग 47 प्रतिशत से अधिक महिलाएं शामिल हैं। 

India and Saudi Arabia sign for bilateral agreement for Haj-2019 | हज-2019 के लिए भारत और सऊदी अरब ने द्विपक्षीय समझौते पर किए हस्ताक्षर

हज-2019 के लिए भारत और सऊदी अरब ने द्विपक्षीय समझौते पर किए हस्ताक्षर

भारत और सऊदी अरब ने हज-2019 के लिए द्विपक्षीय समझौते पर बृहस्पतिवार को हस्ताक्षर किए।

अल्पसंख्यक कार्य मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी और सऊदी अरब के हज एवं उमरा मंत्री मुहम्मद सालेह बिन ताहिर ने जेद्दा में समझौते पर हस्ताक्षर किए।

नकवी ने एक बयान में कहा, ‘‘सऊदी अरब की सरकार ने भारत के हज यात्रियों की सुरक्षा-सुविधा के सम्बन्ध में हमेशा से ही सक्रीय रूचि दिखाई है जो भारत और सऊदी अरब के मजबूत रिश्तों का ही एक हिस्सा है। शाह सलमान बिन अब्दुल अजीज एवं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में दोनों देशों के संबंधों को नई ऊंचाई मिली है।’’ उन्होंने कहा कि हज 2019 में भारत से बिना “मेहरम” (पुरुष रिश्तेदार) के बड़ी संख्या में मुस्लिम महिलाओं के हज यात्रा पर जाने की उम्मीद है। 2100 से ज्यादा मुस्लिम महिलाओं ने बिना मेहरम के हज पर जाने के लिए आवेदन किया है। 

नकवी ने कहा कि 2 लाख 47 हजार से अधिक आवेदन हज 2019 के लिए हज कमिटी ऑफ़ इंडिया को प्राप्त हुए हैं जिनमें लगभग 47 प्रतिशत से अधिक महिलाएं शामिल हैं। 

Web Title: India and Saudi Arabia sign for bilateral agreement for Haj-2019

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे