India China Military Talks: इस दिन आयोजित होगी 15वें दौर की भारत चीन सैन्य वार्ता, जानें किन मुद्दों पर निकल सकता है समाधान

By मनाली रस्तोगी | Updated: March 8, 2022 14:47 IST2022-03-08T14:44:41+5:302022-03-08T14:47:04+5:30

भारत और चीन ने पारस्परिक रूप से 11 मार्च 2022 को चुशुल मोल्दो बैठक बिंदु के भारतीय पक्ष में कोर कमांडर स्तर की वार्ता के 15वें दौर का आयोजन करने का निर्णय लिया है। रक्षा मंत्रालय के सूत्रों के हवाले से यह जानकारी सामने आई है।

India and China have mutually decided to hold the 15th round of Corps Commander level talks on 11 March 2022 | India China Military Talks: इस दिन आयोजित होगी 15वें दौर की भारत चीन सैन्य वार्ता, जानें किन मुद्दों पर निकल सकता है समाधान

India China Military Talks: इस दिन आयोजित होगी 15वें दौर की भारत चीन सैन्य वार्ता, जानें किन मुद्दों पर निकल सकता है समाधान

Highlightsभारत और चीन ने 11 मार्च को भारतीय पक्ष में कोर कमांडर स्तर की वार्ता के 15वें दौर का आयोजन करने का निर्णय लिया है।12 जनवरी को भारत और चीन ने कोर कमांडर स्तर की 14वें दौर की बातचीत की थी।

नई दिल्ली: वास्तविक नियंत्रण रेखा (एलएसी) पर चल रहे गतिरोध को हल करने के लिए भारत और चीन के बीच बातचीत जारी है। इस बीच समाचार एजेंसी एएनआई ने रक्षा मंत्रालय के सूत्रों के हवाले से बताया है कि दोनों देशों ने पारस्परिक रूप से 11 मार्च 2022 को चुशुल मोल्दो बैठक बिंदु के भारतीय पक्ष में कोर कमांडर स्तर की वार्ता के 15वें दौर का आयोजन करने का निर्णय लिया है। 

सूत्रों का ये भी कहना है कि 14 दौर की बातचीत के परिणामस्वरूप पैंगोंग त्सो, गालवान और गोगरा हॉट स्प्रिंग क्षेत्रों के उत्तर और दक्षिण बैंक का समाधान हुआ। दोनों पक्ष अब संतुलन घर्षण क्षेत्रों के समाधान पर ध्यान केंद्रित करेंगे। स्वीकार्य समाधान के लिए दोनों पक्षों के हालिया बयान उत्साहजनक है। बता दें कि सोमवार को चीन के विदेश मंत्री वांग यी ने कहा था कि पिछले कुछ सालों में चीन और भारत को द्विपक्षीय संबंधों में 'थोड़ी मुश्किलों का' सामना करना पड़ा है।

मालूम हो, 12 जनवरी को भारत और चीन ने कोर कमांडर स्तर की 14वें दौर की बातचीत की थी। इस दौरान दोनों पक्षों ने सैन्य तथा कूटनीतिक माध्यमों से वार्ता जारी रखने पर सहमति जताई थी ताकि पूर्वी लद्दाख में गतिरोध के लंबित मुद्दों का 'परस्पर स्वीकार्य समाधान' निकल सके। चीन ने भारत के साथ सैन्य स्तर की वार्ता के ताजा दौर को 'सकारात्मक और सार्थक' बताया था और कहा था कि बीजिंग सीमा विवाद के उचित प्रबंधन के लिए नयी दिल्ली के साथ मिलकर काम करेगा। चीन ने पड़ोसियों को 'डराने धमकाने' के अमेरिका के आरोप को खारिज कर दिया था।

Web Title: India and China have mutually decided to hold the 15th round of Corps Commander level talks on 11 March 2022

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे