भारत और ब्रिटेन मिल कर बना रहे हैं अत्याधुनिक विमानवाहक पोत: रिपोर्ट

By भाषा | Published: May 5, 2019 07:00 PM2019-05-05T19:00:01+5:302019-05-05T19:00:01+5:30

‘संडे मिरर’ की खबर के मुताबिक एक भारतीय शिष्टमंडल ने स्कॉटलैंड में रोसीथ डॉकयार्ड का दौरा किया है जहां एचएमएस क्वीन एलिजाबेथ को तैयार किया गया और जहां अब दूसरे सुपरकैरियर एचएमएस प्रिंस ऑफ वेल्स का निर्माण किया जा रहा।

India and Britain will devlop a modern plane carrier ship together | भारत और ब्रिटेन मिल कर बना रहे हैं अत्याधुनिक विमानवाहक पोत: रिपोर्ट

भारत और ब्रिटेन मिल कर बना रहे हैं अत्याधुनिक विमानवाहक पोत: रिपोर्ट

Highlightsअखबार ने दावा किया है कि यदि सौदे पर सहमति बन जाती है तो नये युद्धपोत का निर्माण भारत में होगा यह ‘मेक इन इंडिया’ का हिस्सा होगा।

ब्रिटेन एक नया अत्याधुनिक विमान वाहक पोत बनाने के लिए भारत सरकार के साथ बातचीत कर रहा है और यह ‘मेक इन इंडिया’ का हिस्सा होगा। यह पोत ब्रिटेन के एचएमएस क्वीन एलिजाबेथ की तर्ज पर होगा। मीडिया में आई एक खबर में यह दावा किया गया है। इस विमान वाहक पोत के बन कर तैयार हो जाने पर इसका नाम 2022 में आईएनएस विशाल रखा जाएगा।

‘संडे मिरर’ की खबर के मुताबिक एक भारतीय शिष्टमंडल ने स्कॉटलैंड में रोसीथ डॉकयार्ड का दौरा किया है जहां एचएमएस क्वीन एलिजाबेथ को तैयार किया गया और जहां अब दूसरे सुपरकैरियर एचएमएस प्रिंस ऑफ वेल्स का निर्माण किया जा रहा। अखबार ने दावा किया है कि यदि सौदे पर सहमति बन जाती है तो नये युद्धपोत का निर्माण भारत में होगा लेकिन ब्रिटिश कंपनियां इसके कई पुर्जों की आपूर्ति करेंगी।

खबर में कहा गया है कि इस तरह का नया पोत भारत के आईएनएस विक्रमादित्य और भविष्य के आईएनएस विक्रांत के साथ सेवा देगा तथा इससे भारत का ब्रिटेन से भी बड़ा विमान वाहक पोत का बेड़ा हो सकेगा। ब्रिटेन के रक्षा मंत्री स्टुअर्ट एंड्रीयू ने खबरों पर टिप्पणी करने से इनकार करते हुए कहा, ‘‘हमने कई सारे उपकरणों और क्षमता के मुद्दों पर भारत के साथ नियमित चर्चा की है।

इस पर कुछ टिप्पणी करना अनुचित होगा।’’ फ्रांसीसी एयरोस्पेस कंपनी बीएई और थेल्स ने ब्रिटिश विमानवाहक पोत का डिजाइन तैयार किया है। बीएई के प्रवक्ता ने कहा , ‘‘भारत के साथ चर्चा शुरू हुई है। भारतीय नौसेना और स्थानीय जरूरतों को पूरा करने के लिए डिजाइन में बदलाव किया जा सकता है।’’ 

Web Title: India and Britain will devlop a modern plane carrier ship together

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे