'INDIA' गठबंधन ने जारी किया साझा प्रस्ताव, सीट-बंटवारे की प्रक्रिया को लेकर कही गई ये बात
By शिवेन्द्र कुमार राय | Updated: September 1, 2023 16:15 IST2023-09-01T16:13:40+5:302023-09-01T16:15:07+5:30
मुंबई में इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इन्क्ल्युसिव एलायंस गठबंधन की बैठक के बाद एस साझा प्रस्ताव जारी किया गया। इसमें कहा गया है कि विभिन्न राज्यों में सीट-बंटवारे की प्रक्रिया तुरंत शुरू की जाएगी और विचार-विमर्श की सहयोगात्मक भावना के साथ इसे जल्द से जल्द पूरा किया जाएगा।

'INDIA' गठबंधन ने लोकसभा चुनाव एक साथ मिलकर लड़ने को लेकर प्रतिबद्धता जताई
मुंबई: लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर तैयारियों में जुटे विपक्षी गठबंधन 'INDIA' (इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इन्क्ल्युसिव एलायंस) के दलों ने साझा प्रस्ताव जारी किया। इसमें आगामी लोकसभा चुनाव एक साथ मिलकर लड़ने को लेकर प्रतिबद्धता जताई गई है।
प्रस्ताव में कहा गया है, "हम, INDIA के सभी दल, जहां तक संभव हो सके, आगामी लोकसभा चुनाव एक साथ मिलकर लड़ने का संकल्प लेते हैं। विभिन्न राज्यों में सीट-बंटवारे की प्रक्रिया तुरंत शुरू की जाएगी और विचार-विमर्श की सहयोगात्मक भावना के साथ इसे जल्द से जल्द पूरा किया जाएगा। हम, INDIA के सभी दल, जनता की समस्याओं एवं उनसे जुड़े महत्वपूर्ण मुद्दों पर देश के विभिन्न भागों में जल्द से जल्द सार्वजनिक सभाएं आयोजित करने का संकल्प लेते हैं। हम, INDIA के सभी दल, विभिन्न भाषाओं में “जुड़ेगा भारत, जीतेगा INDIA” थीम के साथ अपने संचार और मीडिया रणनीतियों एवं अभियानों के समन्वय का संकल्प लेते हैं।"
आगामी लोकसभा चुनाव एक साथ मिलकर लड़ने को लेकर INDIA (इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इन्क्ल्युसिव एलायंस) के दलों का प्रस्ताव।
— Congress (@INCIndia) September 1, 2023
हम, INDIA के सभी दल, जहां तक संभव हो सके, आगामी लोकसभा चुनाव एक साथ मिलकर लड़ने का संकल्प लेते हैं। विभिन्न राज्यों में सीट-बंटवारे की प्रक्रिया तुरंत शुरू की… pic.twitter.com/Onn3RShOj1
इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इन्क्ल्युसिव एलायंस ने आगामी लोकसभा के लिए स्लोगन भी दिया है। ये है- 'जुड़ेगा भारत, जीतेगा INDIA'। इससे पहले विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया’ ने 13 सदस्यीय समन्वय समिति को अंतिम रूप दिया। केसी वेणुगोपाल, शरद पवार, एमके स्टालिन, तेजस्वी यादव, अभिषेक बनर्जी, हेमंत सोरेन, संजय राउत, राघव चड्ढा, डी राजा, उमर अब्दुल्ला, महबूबा मुफ्ती इंडिया ब्लॉक समन्वय समिति में हैं। 13 सदस्यीय समिति सर्वोच्च निर्णय लेने वाली संस्था के रूप में कार्य करेगी, सीट बंटवारे पर काम शुरू करेगी। ‘इंडिया’ गठबंधन की समन्वय समिति 30 सितंबर तक सीट बंटवारे को अंतिम रूप देगी।
मुंबई में INDIA गठबंधन की बैठक के बाद नेताओं ने कहा कि यह देश में लोकतंत्र और संविधान को बचाने की ओर एक मजबूत कदम है। नेताओं ने कहा कि हमने ठान लिया है कि एक खुशहाल भविष्य के लिए हम एकजुट होकर महंगाई, बेरोजगारी और नफरत के खिलाफ आवाज बुलंद करेंगे। बता दें कि अभी गठबंधन के संयोजक के नाम की घोषणा नहीं की गई है। इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इन्क्ल्युसिव एलायंस के दलों को इस बात की आशंका भी है कि सरकार समय से पहले चुनाव करा सकती है। इसलिए गठबंधन जल्द से जल्द सीटों के बंटवारे पर एक राय बनाना चाहता है।